₹150 से कम कीमत के इस Small Cap Stock में बड़ी Block Deal, शेयर 14% उछलकर रिकॉर्ड हाई पर
Restaurant Brands Asia Share Price: देश में बर्गर किंग इंडिया (Burger King India) का ऑपरेशन चलाने वाली कंपनी रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया (Restaurant Brands Asia) के शेयर में शुक्रवार को 14 फीसदी से ज्यादा उछलकर 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया.
Restaurant Brands Asia Share Price
Restaurant Brands Asia Share Price
Restaurant Brands Asia Share Price: भारत में बर्गर किंग इंडिया (Burger King India) का ऑपरेशन चलाने वाली कंपनी रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया (Restaurant Brands Asia) के शेयर में शुक्रवार (15 सितंबर) के सेशन में जबरदस्त उछाल आया. प्री-ओपन सेशन में 23 फीसदी इक्विटी शेयरों की ब्लॉक डील की खबर के बाद बर्गन किंग इंडिया का शेयर 14.46 फीसदी की जबरदस्त उछाल के साथ 137.70 रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. ये स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई है. पिछले 6 महीने में अबतक यह शेयर 40 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
ज़ी बिज़नेस ने रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया के स्टॉक में बड़ी डील की संभावना जताई थी. डील के बाद जी बिजनेस की खबर पर मुहर ला गई. जानकारी के मुताबिक प्री-ओपन में 23% इक्विटी की ब्लॉक डील हुई. प्री-ओपन में 11.39 करोड़ शेयरों के कई सौदे हुए. NSE पर शेयर 14% से ज्यादा उछलकर 137.70 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.
बीते एक साल में रहा अंडरपरफॉर्मर
Restaurant Brands Asia के स्टॉक का मार्केट कैप 6,773 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा. बीते 12 महीने से यह शेयर अंडरपरफॉर्मर रहा. बीते 12 महीने का रिटर्न 6.7 फीसदी रहा जबकि Nifty50 ने 12.7 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, बीते 6 महीने से स्टॉक में अच्छा मूवमेंट देखने को मिल रहा है. इस अवधि में शेयर 40 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
30 जून को समाप्त तिमाही में कंपनी को सालाना आधार पर 54.05 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. जबकि पिछले साल की जून तिमाही में कंपनी का नुकसान 50.88 करोड़ रुपये था. हालांकि, तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी का घाटा कम हुआ है. मार्च 2023 में कंपनी को 79.95 करोड़ का नुकसान हुआ था.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:48 PM IST