Rekha Jhunjhunwala ने Q2 में इस मल्टीबैगर स्टॉक में खरीदे 92 लाख इक्विटी शेयर, 2 साल में 122% दे चुका है रिटर्न
Rekha Jhunjhunwala portfolio: निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (Fortis Healthcare Ltd) को सितंबर 2022 तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है.
Rekha Jhunjhunwala portfolio: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (Fortis Healthcare Ltd) को सितंबर 2022 तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है. उन्होंने दूसरी तिमाही में (Q2FY23) हेल्थकेयर स्टॉक में 1.22 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. रेखा झुनझुनवाला दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं. बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का इस साल अगस्त में निधन हो गया था. फोर्टिस हेल्थकेयर के स्टॉक्स में पिछले 2 साल में निवेशकों को 122 फीसदी का दमदार रिटर्न देखने को मिला है.
Fortis Healthcare में खरीदी 42.50 लाख इक्विटी
BSE पर उपलब्ध सितंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड में रेखा झुनझुनवाला ने 1.22 फीसदी (92,02,108 इक्विटी शेयर) फ्रेश हिस्सेदारी खरीदी है. उनके पोर्टफोलियो में यह नया स्टॉक है. फोर्टिस हेल्थकेयर के स्टॉक में इस साल अब तक करीब 18 फीसदी का रिटर्न मिला है. पिछले 2 साल में शेयर में तकरीबन 122 फीसदी का उछाल आ चुका है. NSE पर 30 अक्टूबर 2020 को फोर्टिस हेल्थकेयर के स्टॉक का भाव 125.60 रुपये था. 4 नवंबर 2022 को भाव 282.90 रुपये के रहा. इस तरह, महज करीब 2 साल में शेयर में करीब 122 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल चुका है.
रेखा झुनझुनवाला ने इन कंपनियों में खरीदा स्टेक
फोर्टिस हेल्थकेयर के अलावा जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के दौरान रेखा झुनझुनवाला ने सिंगर इंडिया लिमिटेड 7.91 फीसदी (42,50,000 इक्विटी शेयर) खरीदी है. इसके अलावा, उन्होंने टाटा ग्रुप की कंपनियों जैसेकि टाइटन (additional 0.6 per cent), टाटा कम्युनिकेशंस (additional 0.5 per cent) और इंडियन होटल्स लिमिटेड (additional 0.3 per cent) भी हिस्सेदारी बढ़ाई है. रेखा झुनझुनवाला ने क्रिसिल लिमिटेड में भी अतिरिक्त 0.1 फीसदी स्टेक बढ़ाया है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, 30 सितंबर 2022 की कॉरपोरेट फाइलिंग के आधार पर राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स पोर्टफोलियो में फिलहाल 30 स्टॉक हैं, जिनकी नेटवर्थ 33,225.8 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें