Stocks to Buy: शेयर बाजार में सोमवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई निफ्टी ने नया हाई बनाया. बाजार की इस रैली में ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने रीयल्टी स्टॉक मैक्रोटेक (Macrotech) पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का अर्निंग्स ग्रोथ आउटलुक दमदार है. आने वाले समय में प्री-सेल्स में अच्छी तेजी आ सकती है. 

Macrotech: ₹1600 तक जाएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोमुरा ने मैक्रोटेक पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है. टारगेट प्राइस प्रति शेयर 1600 रुपये रखा है. 13 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 1230 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 30 फीसदी का जोरदार उछाल आ सकता है. बीते एक साल में शेयर ने 60 फीसदी रिटर्न दिया है. 2024 में अब तक स्टॉक 20 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. 

Macrotech: क्या है ब्रोकरेज की राय 

नोमुरा का कहना है कि कंपनी की अर्निंग्स विजिबिलिटी मजबूत है. कैपिटल एलोकेशन बेहतर हे. अर्निंग्स में बढ़ोतरी से री-रेटिंग की संभावना है. FY25-26 में प्री-सेल्स 20% से सालाना आधार पर बढ़ने की उम्मीद है. ग्रोथ के मौके भरपूर हैं. वॉल्यूम और प्राइस ग्रोथ से पलावा के इंफ्रा अपग्रेड से फायदा होगा. स्टॉक्स 32x के EV/EBITDA पर कर ट्रेड रहा है. 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)