170% तक रिटर्न देने रियल्टी स्टॉक्स पर CLSA की नई स्ट्रैटेजी, बजट से पहले टारगेट में किया बदलाव, नोट कर लें डीटेल्स
सेक्टर के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिल रही. इसी सेक्टर और शेयरों पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने ताजा रिपोर्ट जारी किया है.
शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा. बाजार की हलचल में चुनिंदा सेक्टर फोकस में हैं. इसमें रियल एस्टेट सेक्टर भी शामिल हैं. सेक्टर के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिल रही. इसी सेक्टर और शेयरों पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने ताजा रिपोर्ट जारी किया है. इसमें सेक्टर आउटलुक के साथ शेयरों पर रेटिंग और टारगेट में बदलाव किया है. बता दें कि रियल्टी शेयरों ने बीते 6 महीनें में 170 फीसदी तक की तेजी दर्ज की है.
रियल्टी सेक्टर पर CLSA का आउटलुक
ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय प्रॉपर्टी मार्केट में बिजनेस ग्रोथ का जारी रहेगी. 2024 में हाउसिंग इंडस्ट्री डिमांड में 12% ग्रोथ देखने को मिल सकी है. साथ ही बड़े डेवलपर्स की 15 से 20% ग्रोथ होगी. चुनाव के पहले पॉजिटिव मैक्रोइकोनॉमिक न्यूज फ्लो का अनुमान है. हालाकिं जिस तेज़ी से शेयर के दाम बढ़े हैं 2024 में कंसोलिडेशन का साल रह सकता है. जून 2025 तक ब्याज दरें 100 bps गिरने से अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट को मिलेगा फायदा.
पिछले 6 महीने में रियल्टी स्टॉक्स
शेयर पिछले 6 महीने में रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Sobha 174%
Prestiage Estate 137%
Macrotech 67%
DLF 55%
Godrej Properties 44%
Oberoi realty 42%
रियल्टी शेयरों पर CLSA का नया टारगेट
शेयर टारगेट (₹)
Macrotech 705
Godrej Properties 1827
Oberoi realty 1230
DLF 745
Sobha 1315
Prestiage Estate 1440
11:40 AM IST