RBI के फैसले से बाजार में जोश; बैंकिंग समेत इन स्टॉक्स में तेजी, जानिए क्या बोले गवर्नर शक्तिकांत दास
RBI के फैसले से सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है. SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा और PNB के शेयरों में 1.6% की तेजी है. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक बाजार इस फैसले से सरप्राइज हुआ है.
देश के केंद्रीय बैंक यानी RBI ने ब्याज दरों में कोई बदलाव किया. इससे कर्जदारों को बड़ी राहत मिलेगी. क्योंकि EMI कॉस्ट में कोई बदलाव नहीं होगा. इस फैसले से शेयर बाजार में भी रौनक देखने को मिली. सेंसेक्स दिन के निचले स्तरों से 300 अंक रिकवर हुआ. निफ्टी में 100 अंकों की रिकवरी देखने को मिली. बैंकिंग और NBFC सेक्टर में एक्शन है. बजाज फाइनेंस, SBI, Bajaj Finserv के शेयरों में 2% तक की तेजी है. इससे गिरते बाजार को सपोर्ट मिला है. क्योंकि सुबह मार्केट की शुरुआत कमजोर रही थी.
RBI के फैसले से बाजार में जोश
RBI के फैसले से सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है. SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा और PNB के शेयरों में 1.6% की तेजी है. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक बाजार इस फैसले से सरप्राइज हुआ है. क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से उम्मीद थी कि RBI दरों में इजाफा किया जा सकता है. निफ्टी बैंक इंडेक्स 41100 के पार ट्रेड कर रहा है, जोकि शुरुआती कारोबार में 40820 तक फिसल गया था.
फाइनेंशियल स्टॉक्स में भी तेजी
इसी तरह फाइनेंशियल स्टॉक्स में भी एक्शन है. Bajaj Fin, Bajaj Finserv के शेयर 1.5% तक चढ़े. इसके अलावा ICICI Bank, Indusind Bank और HDFC में भी मजबूती है. बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में मजबूती से ओवरऑल मार्केट में रौनक लौटी. सेंसेक्स और निफ्टी जो कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहे थे इन दोनों इंडेक्स में अब तेजी देखने को मिल रही.
महंगाई को लेकर चिंता
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है, जोकि 6.5 फीसदी पर बरकरार रहेगा. 4 से 6 अप्रैल को हुई MPC मीटिंग में 6 में से 5 सदस्यों ने अकोमोडेटिव रुख वापस लेने के पक्ष में वोट दिया. हालांकि, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि सप्लाई के मोर्चे पर सुधार देखने को मिल रहा है. साथ ही इकोनॉमी की जरूरत के मुताबिक लिक्विडिटी मैनेजमेंट करते रहने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि भारतीय बैंकिंग सेक्टर की स्थिति काफी मजबूत है. लेकिन वैश्विक बाजार में वित्तीय स्थिरता चुनौती बनी हुई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:09 AM IST