कपड़ा बनाने वाली दिग्गज कंपनी का शेयर 16% ऊपर, डीमर्जर की खबर का असर; निवेशकों को होगा ये फायदा
Raymond Ltd Share Price: Raymond Ltd के शेयरों में शुक्रवार को तगड़ी उछाल दिख रही है. स्टॉक आज 16% से भी ज्यादा का जबरदस्त उछाल देख रहा है
Raymond Ltd. के चेयरमैन और MD गौतम सिंघानिया. (CC: raymond.in)
Raymond Ltd. के चेयरमैन और MD गौतम सिंघानिया. (CC: raymond.in)
Raymond Ltd Share Price: कपड़ा कारोबार की दिग्गज कंपनी Raymond Ltd के शेयरों में शुक्रवार को तगड़ी उछाल दिख रही है. स्टॉक आज 16% से भी ज्यादा का जबरदस्त उछाल देख रहा है. दरअसल, कंपनी की ओर से डीमर्जर प्लान के बाद आज स्टॉक में जबरदस्त हलचल है. स्टॉक आज 2,940 रुपये पर खुला था और सुबह 11:20 के आसपास 16.49% की तेजी के साथ 3,432 रुपये के रेंज में कारोबार कर रहा था. शेयर 3,076 रुपये पर खुला था.
रियल एस्टेट बिजनेस को अलग करेगी कंपनी
रेमंड लिमिटेड शेयरधारकों के लिए मूल्य बढ़ाने और भारतीय संपत्ति बाजार में वृद्धि की संभावनाओं का फायदा उठाने के लिए अपने रियल एस्टेट कारोबार को अलग कर रही है. कंपनी ने शेयर बाजार को एक फाइलिंग में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने रेमंड लिमिटेड (अलग हुई कंपनी) और रेमंड रियल्टी लिमिटेड और उनके संबंधित शेयरधारकों की व्यवस्था की योजना को मंजूरी दे दी है.
व्यवस्था योजना के अनुसार, रेमंड लिमिटेड के प्रत्येक शेयरधारक को रेमंड लिमिटेड में प्रत्येक एक शेयर के बदले रेमंड रियल्टी का एक शेयर मिलेगा. डीमर्जर पूरा होने पर Raymond Realty एंटिटी के तौर पर काम करेगी और रेमंड रियल्टी की लिस्टिंग होगी. डीमर्जर के बाद रेमंड में इंजीनियरिंग का कारोबार रहेगा. लाइफस्टाइल कारोबार की अलग करने के लिए कंपनी ने पहले ही अनुमति दे दी है.
कैसे हैं कंपनी के फाइनेंशियल्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले वित्त वर्ष में रियल एस्टेट कारोबार की एकल आधार पर रेवेन्यू 1,592.65 करोड़ रुपये रहा, जो रेमंड लिमिटेड के कुल राजस्व का 24 प्रतिशत है. इसे राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की व्यवस्था देने वाली पीठ की अपेक्षित मंजूरी और स्वीकृति मिलनी शेष है. विभाजन के बाद रेमंड रियल्टी, रेमंड लिमिटेड के इक्विटी शेयरधारकों को 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 6,65,73,731 इक्विटी शेयर जारी करेगी.
ठाणे में चल रहा डेवलपमेंट
बता दें कि कंपनी के पास ठाणे में 100 एकड़ जमीन है. इस 100 में से 40 एकड़ जमीन पर डेवलपमेंट चल रहा है. अनुमान है कि कुल 100 एकड़ से कंपनी को 25,000 करोड़ रुपये की आय होगी. कंपनी ने मुंबई में 7,000 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए JDA भी किया है. अगर वैल्यूएशन की बात करें तो कंपनी के कुल EV में रियल एस्टेट की वैल्यू करीब 15 से 20% है.
11:37 AM IST