Ratnaveer Precision IPO Listing: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन नई लिस्टिंग हुई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स पर Ratnaveer Precision का शेयर लिस्ट हुई है. शेयर BSE पर 123.20 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 98 रुपए का था. इस लिहाज से शेयर लिस्ट होते ही निवेशकों प्रति शेयर 31 फीसदी का प्रॉफिट हुआ. इससे पहले IPO को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया था. यह अंतिम दिन 93.99 गुना भरकर बंद हुआ था. कंपनी ने IPO के जरिए 165.03 रुपए जुटाए. 

लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ratnaveer Precision IPO लिस्टिंग पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशक शेयर में 135 का स्टॉपलॉस लगाएं और ट्रेल करते रहें.

Ratnaveer Precision IPO

IPO: 4 से 6 सितंबर 

प्राइस बैंड: 93-98 रुपए प्रति शेयर

लॉट साइज: 150 शेयर

इश्यू साइज: 165.03 करोड़ रुपए

न्यूनतम निवेश: 14700 रुपए

Ratnaveer Precision का कारोबार

Ratnaveer Precision का कारोबार स्टैनलेस स्टील फिनिश्ड शीट्स, वॉशर्स, सोलर रूफिंग हुक्स, पाइप और ट्यूब बनाने का है. कंपनी के कुल 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. इसमें से Unit-I और Unit-II वड़ोदरा के सावली GIDC में हैं. Unit-III वड़ोदरा के वघोड़िया में है. जबकि Unit-IV अहमदाबाद के वात्वा GIDC में है.