राम मंदिर बनाने वाली कंपनी का शेयर; भूमि पूजन से अब तक दिया 270% रिटर्न, ब्रोकरेज फिर बुलिश, भाव जाएगा ₹4000 तक
Ram Mandir Construction Company: राम मंदिर बनाने का ठेका कंसस्ट्रक्शन कंपनी L&T को मिला है. एल एंड टी मंदिर का मुख्य स्ट्रक्चर बना रही है. इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी इंजीनियर्स मंदिर के अंदर और इंजीनियरिंग से रिलेटेड स्ट्रक्चर बनाने का काम करेगी
Ram Mandir Construction Company: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निर्माण देश की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T कर रही है. ये देश की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जिसने इससे पहले भी कई इमारतों को बनाया है. बता दें कि राम मंदिर का निर्माण 5 अगस्त 2020 को हुआ था और तब से लेकर अबतक L&T कंपनी का शेयर 270 फीसदी तक का रिटर्न दे चुका है. 5 अगस्त 2020 को L&T के शेयर का भाव 934 रुपए था और आज यानी कि 4 जनवरी 2024 को इस शेयर का भाव 3452 (दोपहर 12 बजे) के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
राम मंदिर बनाने में इन कंपनियों का हाथ
बता दें कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान भगवान राम की मूर्ति की स्थापना की जाएगी. ऐसे में राम मंदिर बनाने में किन-किन कंपनियों का हाथ रहा है, ये जानना जरूरी है. राम मंदिर बनाने का ठेका कंसस्ट्रक्शन कंपनी L&T को मिला है. एल एंड टी मंदिर का मुख्य स्ट्रक्चर बना रही है.
इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी इंजीनियर्स मंदिर के अंदर और इंजीनियरिंग से रिलेटेड स्ट्रक्चर बनाने का काम करेगी और हैदराबाद बेस्ड कंपनी Anuradha Timbers, मंदिर के दरवाजे बनाने का काम कर रही है. वहीं राम मंदिर में इस्तेमाल होने वाली ईंटो पर जय श्री राम लिखा है. राम मंदिर की अनुमानित लागत 1800 करोड़ रुपए बताई गई है.
L&T पर ब्रोकरेज बुलिश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
L&T के शेयर ने अभी तक निवेशकों की कमाई कराई है और ब्रोकरेज आगे भी बुलिश हैं. ब्रोकरेज कंपनियों का मानना है कि आने वाले समय में भी इस कंपनी का शेयर निवेशकों की कमाई कराएगा. ब्रोकरेज ने इस शेयर खरीदारी के लिए टारगेट प्राइस दिया है. ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने इस शेयर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस को 2770 रुपए से बढ़ाकर 4000 रुपए तक दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:37 PM IST