धड़ाधड़ चढ़ गए Railway Stocks, RVNL 11% चढ़ा; आखिर क्यों आई रेलवे शेयरों में तेजी?
Railway Stocks: आज रेलवे शेयरों में 3 से 11% तक की बड़ी बढ़त आई. सबसे आगे मल्टीबैगर PSU Stock RVNL (Rail Vikas Nigam Ltd.) में 11% की तेजी आई है. वहीं, IRFC-IRCON ढाई पर्सेंट से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए.
Railway Stocks: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (12 अगस्त) को रेलवे शेयरों में जबरदस्त तेजी दिखाई दी. रेलवे शेयरों में 3 से 11% तक की बड़ी बढ़त आई. सबसे आगे मल्टीबैगर PSU Stock RVNL (Rail Vikas Nigam Ltd.) में 11% की तेजी आई है. वहीं, IRFC-IRCON ढाई पर्सेंट से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए.
RVNL Share Price
आज रेलवे शेयरों में सबसे ज्यादा फोकस में RVNL का शेयर प्राइस रहा. कल ये शेयर 518 रुपये पर बंद हुआ था, और आज ये 11% चढ़कर 576 रुपये पर बंद हुआ है. इंट्राडे में ये 583 के भाव पर भी गया था. इसी तरह Ircon International 2.42% की तेजी के साथ 271 रुपये पर बंद हुआ. IRFC (Indian Railway Finance Corp Ltd) में 2.34% की तेजी के साथ 184 रुपये पर बंद हुआ है.
क्यों चढ़ गए Railway Stocks?
दरअसल, सरकार ने 24,657 करोड़ रुपये की 8 रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी है. कैबिनेट मीटिंग से निकले इस फैसले के चलते आज रेलवे शेयरों में तेजी दिखाई दी. मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों (सीसीईए) की समिति ने शुक्रवार को आठ नई रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी थी. सरकार ने इन परियोजनाओं के संबंध में कहा है कि इससे संपर्क बढ़ेगा, यात्रा आसान होगी, तेल आयात और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी. इन परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत 24,657 करोड़ रुपये है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये परियोजनाएं ‘मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी’ के लिए पीएम-गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान का परिणाम हैं, जो एकीकृत योजना के माध्यम से संभव हो पाई हैं और लोगों, वस्तुओं और सेवाओं की आवाजाही के लिए निर्बाध संपर्क प्रदान करेंगी. ये परियोजनाएं सात राज्यों- ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के 14 जिलों को कवर करती हैं. ये परियोजनाएं भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क को 900 किलोमीटर तक बढ़ा देंगी.
इन परियोजनाओं के तहत 64 नए स्टेशन बनाए जाएंगे, जिससे छह आकांक्षी जिलों (पूर्वी सिंहभूम, भदाद्री कोठागुडम, मलकानगिरि, कालाहांडी, नबरंगपुर, रायगढ़), लगभग 510 गांवों और 40 लाख लोगों तक संपर्क बढ़ेगा.
04:10 PM IST