15 दिनों में रिटर्न की बारिश करेंगे ये 2 Railway PSU Stocks, जानें टारगेट डीटेल
Railway PSU Stocks to BUY: पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए ब्रोकरेज फर्म ने अगले 15 दिन के लिहाज से रेल विकास निगम लिमिटेड और IRCTC शेयर को चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Railway PSU Stocks to BUY
Railway PSU Stocks to BUY
Railway PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार का मूड-माहौल पूरी तरह सुधर चुका है. चारों तरफ खरीदारी हो रही है. पिछले 12 कारोबारी सत्रों से लगातार बाजार हरे निशान में बंद हो रहा है. इस बुल मार्केट में पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए अगले 5-15 दिन के लिहाज से ब्रोकरेज हाउसेस ने रेलवे सेक्टर की दो दिग्गज कंपनी IRCTC और रेल विकास निगम लिमिटेड को चुना है.
IRCTC Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने IRCTC के शेयर में खरीदने की सलाह दी है. अगले 15 दिन के लिहाज से इस स्टॉक में पोजिशन है. 980 रुपए का पहला और 1020 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. गिरावट आने पर 900 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर इस समय 940 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इस समय यह शेयर 5, 10 और 20 दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग ऐवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है. अगस्त के महीने में पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने 4 बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
RVNL Share Price Target
एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 15 दिन के लिहाज से RVNL यानी रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर में खरीदने की सलाह दी है. 590-602 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 655 रुपए का टारगेट दिया गया है और 582 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस समय यह शेयर साढ़े चार फीसदी की तेजी के साथ 605 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. पिछले छह सालों में इस रेलवे स्टॉक ने अगस्त महीने में 5 दफा पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:30 PM IST