Railway PSU Stock: ऑर्डर के दम पर रेलवे के लिए टेलीकॉम सर्विस देने वाली कंपनी RailTel Corporation के शेयर में आज 8 फीसदी की जोरदार तेजी दर्ज की गई. दोपहर में  440 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा था. 15 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने करीब 80 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला. आज इसी ऑर्डर के कारण शेयर में जोरदार एक्शन दिखा.

RailTel Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, RailTel Corporation को महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) से करीब 80 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिला है. 15 जनवरी 2025 तक इस ऑर्डर को पूरा करना है. इससे पहले अक्टूबर महीने में कंपनी को एक 68 करोड़ रुपए और दूसरा 75 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. 16 जुलाई 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 4682 करोड़ रुपए का था. उसके बाद भी कई बड़े ऑर्डर मिले हैं.

RailTel Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 10 दिन के लिहाज से RailTel के शेयर में खरीद की सलाह दी है. 428 रुपए की रेंज में खरीदें और नीचे आने पर 418 रुपए की रेंज में ADD करें. उसके नीचे आने पर 403 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 458 रुपए का टारगेट दिया गया है. शेयर 8 फीसदी की तेजी के साथ 440 रुपए के स्तर पर है. पिछले 1 हफ्ते में शेयर में 6 फीसदी की तेजी आई है.