Railway PSU Stock में शॉर्ट टर्म में बनेगा तगड़ा पैसा, जानें एक्सपर्ट का टारगेट और स्टॉपलॉस
Railway PSU Stock to BUY: शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिहाज से कैश मार्केट के इन 2 शेयरों को निवेशकों के लिए खरीदा है. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. स्मॉलकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड स्तर पर है. Nifty Smallcap 250 इंडेक्स में इस साल अब तक 42 फीसदी की तेजी आ चुकी है. टेक्निकल और फंडामेंटल आधार पर बाजार में और तेजी की उम्मीद है. इस तेजी के बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से 2 शेयर को निवेशकों के लिए चना है. एक रेलवे स्टॉक IRFC और दूसरा Rupa & Company है.
Rupa and Company Share Price Target
Rupa and Company का शेयर 277 रुपए पर है. यह अंडर गारमेंट्स बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनी है. इसके कई सारे पॉप्युलर ब्रांड्स हैं. 1500 से अधिक पैन इंडिया डीलर्स और 1.5 लाख से अधिक रीटेल सोर्स हैं. ऑनलाइन भी इसकी बिक्री होती है. इसके अलावा इंटरनेशनल क्लाइंट के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग भी करती है. शॉर्ट टर्म के लिए 290 रुपए का टारगेट और 268 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 8, 2023
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में IRFC और Rupa & Company को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए? @AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #StocksToBuy pic.twitter.com/WhOMZl5AlS
IRFC Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद IRFC है. यह एक Railway PSU Stock है. आईआरएफसी रेलवे फाइनेंसिंग कंपनी है. यह शेयर 77 रुपए (IRFC Share Price) पर बंद हुआ. रेलवे के लिए काम करने वाली जितनी भी कंपनियां हैं उनके प्रोजेक्ट्स को यह फाइनेंस करती है. रेलवे के मेगा एक्सपेंडिचर प्लान का फायदा इसको मिलता है. शॉर्ट टर्म टारगेट 82 और 73 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
IRFC Share Price History
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
IRFC इंडियन रेलवे के मल्टीबैगर शेयरों में एक है. यह शेयर इस हफ्ते 76.60 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 92.35 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है जो इसने 12 सितंबर को बनाया था. उसके मुकाबले 3 महीने में यह करीब 18% करेक्ट हो चुका है. इस स्टॉक ने इस साल अब तक 135% का दमदार रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:58 PM IST