Rahul Gandhi के पोर्टफोलियो में हैं ये 25 शेयर, सात Mutual Funds में भी किया है निवेश, देखें लिस्ट
Rahul Gandhi Share Investment: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड से दूसरी बार ताल ठोक रहे हैं. राहुल गांधी ने एफिडेविट में अपने शेयरों और म्युचुअल फंड्स की भी डीटेल्स दी है. जानिए राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में हैं कौन से शेयर.
Rahul Gandhi Share Investment: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से दूसरी बार ताल ठोक रहे हैं. राहुल गांधी ने बुधवार को अपना नामंकन किया है. उन्होंने अपने एफिडेविट में संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया है. पिछले पांच साल में राहुल गांधी की संपत्ति में लगभग 28 फीसदी (छह करोड़) रुपए का इजाफा हुआ है. उनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपए हो गई है. एफिडेविट के मुताबिक राहुल गांधी ने शेयर मार्केट में 4.3 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इसके अलावा म्युचुअल फंड्स में 3.81 करोड़ रुपए निवेश किया है.
Rahul Gandhi Share Investment: सबसे ज्यादा सुपरजीत इंजिनियरिंग लिमिटेड कंपनी के शेयर्स
नेशनल हेराल्ड की पेरेंट कंपनी यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में उन्होंने 100 रुपए की फेसवेल्यू वाले 1900 इक्विटी शेयर में निवेश किया है, इसकी कुल वेल्यू 1 लाख 90 हजार रुपए है. राहुल गांधी ने सबसे अधिक सुपरजीत इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी के 4068 शेयर खरीदे हैं. इसकी वेल्यू 16.65 करोड़ रुपए है. इसके बाद आईटीसी लिमिटेड के 3093 शेयर खरीदे हैं. इसकी मार्केट वेल्यू 12.96 लाख रुपए है. राहुल गांधी ने आईसीआईसीआई के 2299 शेयर्स खरीदे हैं, जिसकी कुल वेल्यू 24.83 लाख रुपए है.
Rahul Gandhi Share Investment: एशियन पेंट्स के शेयर की वेल्यू 35.29 लाख रुपए, पोर्टफोलियो में ये बड़े स्टॉक्स
राहुल गांधी के पास हिंदुस्तान यूनीलीवर्स लिमिटेड के 1161 शेयर हैं, जिसकी मार्केट वेल्यू 27.02 लाख रुपए है. राहुल गांधी ने एशियन पेंट्स के 1231 शेयर खरीदे हैं, जिसकी मार्केट वेल्यू 35.29 लाख रुपए है. इसके अलावा राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में एलकाइल एमाइन्स लिमिटेड, बजाज फाइनेंस लिमिटेड,दीपक निटराइट लिमिटेड, डीवी लैब्स, डॉ.लाल पैथलैब्स लिमिटेड, फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गारवेर टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड, GMM फाउडलर्स लिमिटेड, इन्फो एज लिमिटेड जैसे शेयर हैं.
Rahul Gandhi Mutual Funds Investment: राहुल गांधी ने सात म्युचुअल फंड्स में किया निवेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राहुल गांधी ने इन्फोसिस लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, LTI माइंड ट्री, मोल्ड टेक पैकेजिंग लिमिटेड, नेस्ले इंडिया लिमिटेड, पेडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सपरजीत इंजीनियरिंग लिमिटेड, टीसीएस लिमिटेड, ट्यूब इनवेस्टमेंट ऑफ इंडिया लिमिटेड, वेरटॉज एडवर्टाइजिंग लिमिटेड, विनयल केमिकल्स लिमिटेड और ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर खरीदे हैं. म्युचुअल फंड्स की बात करें तो राहुल गांधी ने HDFC MCOP DP GR, HDFC Small Cap DP GR, ICICI EQ&DF Growth, PPFAS FCF D Growth, HDFC Small Cap Reg-G, HDFC Hybrid Debt Fund-G और ICICI Prudentials Reg Savings-G में निवेश किया है.
04:23 PM IST