Ambuja Cements Q2 Results:  सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का कंसो नेट प्रॉफिट घटकर 472.89 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) का मुनाफा 987.24 करोड़ रुपये था. नतीजों के बाद शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली. स्टॉक 5 फीसदी से ज्यादा उछल गया. कारोबार के आखिर में शेयर 2.9 फीसदी घटकर 569 पर बंद हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंबुजा सीमेंट्स (ACL) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी ऑपरेटिंग इनकम 7,516.11 करोड़ रुपये रही, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 7,423.95 करोड़ रुपये था. कंपनी अंबुजा सीमेंट्स  की कुल आय (जिसमें अन्य आय भी शामिल है) दूसरी तिमाही में 7,890.14 करोड़ रुपये रही. समीक्षाधीन तिमाही में कुल व्यय 7,023.49 करोड़ रुपये रहा. 

अंबुजा सीमेंट्स ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 500.66 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन मुनाफा दर्ज किया. एक साल पहले समान तिमाही में यह 643.84 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में स्टैंडअलोन परिचालन आय 4,213.24 करोड़ रुपये थी. 

कंपनी के होलटाइम डायरेक्टर एवं सीईओ अजय कपूर ने कहा कि एसीएल का नतीजे बेहतर रहे हैं. पूरे देश में अपनी मजबूत पकड़ के साथ हम अपने दृष्टिकोण के अनुरूप नए भौगोलिक क्षेत्रों में भी अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहे हैं. ओरिएंट सीमेंट सौदे के सफल एग्जीक्यूशन के बाद हम चालू वित्त वर्ष के अंत तक 10 करोड़ टन से ज्यादा की क्षमता हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.