₹675 का लेवल टच करेगा ये PSU Stock, ब्रोकरेज ने कहा- तुरंत खरीद लें; 1 साल में 300% दे चुका है रिटर्न
PSU Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग (Nirmal Bang) का कहना है कि पावर सेक्टर में कैपेसिटी एडिशन के लिए डेट इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी. इसका फायदा कंपनी को मिलेगा. ब्रोकरेज REC पर बुलिश है और खरीदारी की सलाह दी है.
PSU Stocks to Buy
PSU Stocks to Buy
PSU Stocks to Buy: पावर फाइनेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी REC लिमिटेड के स्टॉक में मंगलवार (30 जनवरी) को ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिली. स्टॉक में करीब 1.5 फीसदी से ज्यादा का करेक्शन आया. बीते एक साल में करीब 300 फीसदी का जोरदार रिटर्न दे चुका यह शेयर अभी भी आकर्षक है. ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग (Nirmal Bang) का कहना है कि पावर सेक्टर में कैपेसिटी एडिशन के लिए डेट इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी. इसका फायदा कंपनी को मिलेगा. ब्रोकरेज REC पर बुलिश है और खरीदारी की सलाह दी है.
REC Share Target: ₹675 टच करेगा भाव
निर्मल बंग सिक्युरिटीज ने REC लिमिटेड पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 675 रुपये रखा है. 30 जनवरी 2024 को शेयर 493 के लेवल पर रहा. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 37-38 फीसदी का तगड़ा रिटर्न आ सकता है. बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते साल के दौरान शेयर में करीब 300 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिला है. जबकि 6 महीने का रिटर्न 150 फीसदी के आसपास है.
REC: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज का कहना है कि पावर सेक्टर FY22-27 के दौरान 212GW कैपेसिटी बढ़ाएगा. नवंबर 2023 तक पावर कैपेसिटी 426GW है. CARE के मुताबिक कैपेसिटी एडिशन के लिए 10.9 लाख करोड़ रुपये के डेट इन्वेस्टमेंट की जरूरत इस दौरान पड़ेगी. इसके चलते REC के लिए ट्रांसमिशन, डिस्ट्रिब्यूशन और अन्य इंफ्रा जैसेकि रोड, रेलवे और एयरपोर्ट के लिए फाइनेंसिंग के मौके बन रहे हैं. RBI के मुताबिक FY23-30 के दौरान ग्रीन फाइनेंसिंग के लिए 85.6 लाख करोड़ की जरूरत पड़ेगी, जोकि सालाना 10.7 लाख करोड़ होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का कहना है कि Q3FY24 में REC का AUM 4.97 लाख करोड़ रुपये रहा. मार्च 2025 तक कंपनी 6 लाख करोड़ का एयूएम हासिल कर लेगी. हमारा मानना है कि FY24-28 AUM 16 फीसदी CAGR रह सकता है. FY13-23 के दौरान कंपनी ने बुक क्लीन कर ली है. नेट एनपीए घटकर 0.8 फीसदी पर आ गया था, जोकि वित्त वर्ष 2018 में 5.8 फीसदी पर था.
Q4FY24 में प्रोविजनिंग में भारी बदलाव हो सकता है इससे क्रेडिट कॉस्ट निगेटिव रह सकती है. पिछली पावर अपसाइकल 2009-11 के दौरान REC लगातार 2-3x के P/B मल्टीपल पर ट्रेड किया था. इसलिए REC की वैल्यू 2.25x FY25 BVPS है और इस पर टारगे 675 रुपये बनता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:48 PM IST