इन 3 PSU Stocks पर ब्रोकरेज हुआ बुलिश, BUY के लिए दिये नए टारगेट्स, सालभर में 135% तक मिला रिटर्न
PSU Stocks to Buy: HSBC ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के स्टॉक्स पर बुलिश है और रीरेट किया है. इन शेयरों में BPCL, HPCL और IOCL शामिल है. ब्रोकरेज ने इन शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है.
PSU Stocks to Buy
PSU Stocks to Buy
PSU Stocks to Buy: शेयर बाजार में मार्च सीरीज की आज (1 मार्च) से शुरुआत हो रही है. पॉजिटिव ग्लोबल सेंटीमेंट्स के साथ-साथ घरेलू स्तर पर मजबूत GDP आंकड़ों का तगड़ा एक्शन बाजार में दिखेगा. बाजार में तेजी के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस HSBC ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के स्टॉक्स पर बुलिश है और रीरेट किया है. इन शेयरों में BPCL, HPCL और IOCL शामिल है. ब्रोकरेज ने इन शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है.
OMCs पर HSBC क्यों बुलिश
HSBC ने OMCs को रीरेट किया है. हालांकि उसका कहना हे कि अभी भी अच्छा रूम है. नियर टर्म में रेंज-बाउंड ऑयल प्राइस से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की प्रॉफिटैबिलिटी को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. वहीं, रिफाइनरी अपग्रेड से मीडियम टर्म में फायदा हो सकता है. सरकारी दखल कम करने और मौन सपोर्ट के लिए ब्रोकरेज ने वैल्युएशन मल्टीपल्स रिवाइज किया है.
OIL PSU Stocks: क्या है नए टारगेट्स
BPCL
HSBC ने BPCL पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 555 से बढ़ाकर 860 किया है. 29 फरवरी 2024 को शेयर 604 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर 42 फीसदी से ज्यादा उछल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 90 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
HPCL
HSBC ने HPCL पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 375 से बढ़ाकर 630 किया है. 29 फरवरी 2024 को शेयर 509 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर 24 फीसदी से ज्यादा उछल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 135 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है.
IOCL
HSBC ने IOCL पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 130 से बढ़ाकर 185 किया है. 29 फरवरी 2024 को शेयर 166 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर 11 फीसदी से ज्यादा उछल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 110 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइरज से परामर्श कर लें.)
08:59 AM IST