सस्ते PSU Stock को अनिल सिंघवी ने निवेशकों के लिए चुना, 1 साल में 180% रिटर्न; डबल करेगा आपका पैसा
PSU Stocks to BUY: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दिग्गज सरकारी कंपनी Engineers India को निवेशकों के लिए चुना है. एक साल में इसने 180 फीसदी का रिटर्न दिया है. जानिए मार्केट गुरु के 3 बड़े टारगेट्स.
PSU Stocks to BUY: बजट की तैयारी जोर-शोर से जारी है. बजट की संभावित घोषणाओं को ध्यान में रखते हुए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस दिग्गज सरकारी कंपनी को लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुना है. उनका मानना है कि 1 फरवरी की घोषणाओं में इस कंपनी के लिए बहुत कुछ हो सकता है. इसका नाम इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड है. शुरुआती कारोबार में यह शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 245 रुपए (Engineers India Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
8200 करोड़ रुपए का दमदार ऑर्डर बुक
इजीनियर्स इंडिया इंजीनियरिंग एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज देती है. कंपनी का ऑर्डर बुक 8200 करोड़ रुपए का है जो काफी दमदार है. आने वाले समय में कंपनी को कुछ बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. मैनैजमेंट ने कहा कि कंपनी 30-40 हजार करोड़ रुपए की पेट्रो-रिफाइनरी प्रोजेक्ट के लिए बोली लगाने की तैयारी में है.
⚡️'आपके बजट में सस्ता शेयर'
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 20, 2024
पाएं दमदार फंडामेंटल वाला सस्ता बजट शेयर
शेयर ऐसे जिन्हें बजट के ऐलानों से होगा फायदा#Budget2024 में क्यों होगा EIL पर फोकस?
अनिल सिंघवी को क्यों पसंद हैं EIL?#EIL #BudgetOnZee #StockMarket @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/0tfctBTn5a
Engineers India का आउटलुक दमदार
कंपनी ने नुमाीगढ़ रिफाइनरी में 4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इस रिफाइनरी ने अगले 5 सालों में 30000 करोड़ रुपए के मेगा कैपिटल एक्सपेंडिचर का प्लान किया है. ग्रीन हाइड्रोजन की दिशा में भी काम हो रहा है और यहां से भी कंपनी को बड़े काम मिलने की उम्मीद है. कंपनी कर्जमुक्त है और 1100 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है. 23 फीसदी हिस्सेदारी इंस्टीट्यूशन्स के पास हैं.
Engineers India Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अनिल सिंघवी ने 27 मई 2021 को ही इस स्टॉक (Engineers India) में खरीद की सलाह दी थी और SIP करने की सलाह दी थी. वहां से अब तक यह 175 फीसदी भाग चुका है. निवेशकों के लिए अगला टारगेट 300 रुपए, 375 रुपए और 450 रुपए का दिया गया है. वर्तमान में यह 245 रुपए के स्तर पर है. अगर इसमें SIP करेंगे तो यह आपको दोगुना रिटर्न दे सकता है. हर 20 रुपए की गिरावट पर इसमें खरीदारी करें.
Engineers India Share Price History
Engineers India का शेयर इस समय 245 रुपए पर है और इसमें 5 फीसदी की तेजी है. इंट्राडे में इसने 256 रुपए का न्यू 52 वीक हाई बनाया. ऑल टाइम हाई 269 रुपए का है. कंपनी का मार्केट कैप 13700 करोड़ रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 15 फीसदी, एक महीने में 60 फीसदी, तीन महीने में 80, छह महीने में 90 फीसदी, एक साल में 180 फीसदी और तीन साल में 215 फीसदी का उछाल आया है.
11:02 AM IST