इन 2 PSU Stocks में होगी धुआंधार कमाई, ब्रोकरेज ने BUY के लिए दिया नया टारगेट; 1 साल में 250% तक मिला रिटर्न
PSU Stocks to Buy: CLSA ने पावर सेक्टर के फाइनेंस करने वाले दो सरकारी शेयर PFC और REC पर खरीदारी की सलाह दी है. इन दोनों ही शेयरों में पिछली एक तिमाही में 40%-50% की रैली देखने को मिली है. 1 साल में दोनों शेयर 250% तक रिटर्न दे चुके हैं.
PSU Stocks to Buy
PSU Stocks to Buy
PSU Stocks to Buy: शेयर बाजार में बिकवाली के बीच फाइनेंस सेक्टर से जुड़े दो PSU Stocks में जबरदस्त पैसा बनाने का मौका है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने पावर सेक्टर के फाइनेंस करने वाले दो सरकारी शेयर PFC और REC पर खरीदारी की सलाह दी है. इन दोनों ही शेयरों में पिछली एक तिमाही में 40%-50% की रैली देखने को मिली है. ब्रोकरेज का कहना है कि दोनों कंपनियों के मजबूत कैपिटल एडिक्वेंसी रेश्यो है. बीते एक साल में ये दोनों PSU Stocks निवेशकों को 250 फीसदी तक रिटर्न दे चुका है.
PFC Share Target: टारगेट 36% बढ़ाया
CLSA ने PFC पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 360 रुपये से 36 फीसदी बढ़ाकर 490 रुपये किया है. 17 जनवरी 2024 को शेयर 392 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर करीब 25 फीसदी का जोरदार उछाल दिखा सकता है. PFC का टारगेट मल्टीपल 0 .90X से बढ़ाकर 1.4X किया है. यह शेयर (PFC Share Price History) बीते एक साल में मल्टीबैगर रहा है. एक साल में शेयर का रिटर्न 220 फीसदी के आसपास है. जबकि बीते 6 महीने में शेयर पैसा डबल कर चुका है. इस दौरान निवेशकों को 110 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है.
REC Share Target: टारगेट 50% बढ़ाया
CLSA ने REC पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 340 से 50 फीसदी बढ़ाकर 510 किया है. 17 जनवरी 2024 को शेयर 426 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर करीब 20 फीसदी का जोरदार उछाल दिखा सकता है. REC का टारगेट मल्टीपल 1.1X से बढ़ाकर 1.5X किया यह शेयर बीते एक साल में मल्टीबैगर रहा है. एक साल में शेयर का रिटर्न करीब 250 फीसदी रहा है. जबकि बीते 6 महीने में शेयर पैसा ढाई गुना कर चुका है. इस दौरान निवेशकों को 160 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है.
PFC, REC पर क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
CLSA का कहना है कि REC की स्ट्रेस्ड सब्सिडियरी मीनाक्षी एनर्जी का वेदांता ने अधिग्रहण किया है. 1440 करोड़ रुपये के इस अधिग्रहण से REC के मुनाफे में बढ़ोतरी की संभावना है.
ब्रोकरेज का कहना है, सरकार की ओर से बेचे जाने वाले प्रोजेक्ट्स के अधिकतम प्रोजेक्ट के क्रेडिटर्स PFC और REC होंगे. दोनों कंपनियों के मजबूत कैपिटल एडिक्वेंसी रेश्यो है. कंपनी के 100% होलबुक, अधिकतम लोन गवर्नमेंट गॉरन्टीड है. शानदार ROE प्रोफाइल है. दोनों कंपनी SBI से 30-50% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. SBI का FY25 का PB 1X है. PFC और REC के तुलना में SBI का ROE कम है. PFC और REC का ROE 20%, SBI का ROE 14% है. आगे 2 सालों में PFC और REC के लोन बुक में 15.5 की CAGR बढ़त संभव है. SBI का 2 सालों में लोन बुक में 12.5 की CAGR बढ़त की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:01 PM IST