Stocks to BUY: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय बाजार की शुरुआत तो मजबूत हुई, लेकिन ऊपरी स्तर पर बिकवाली का भारी दबाव है. बाजार का सेंटिमेंट इस समय कमजोर बना हुआ है. ऐसे कमजोर बाजार में ट्रेडर्स और शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स को स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करना चाहिए. इस आर्टिकल में 3 ऐसे ही स्टॉक्स के बारे में जानेंगे जिनमें टेक्निकल आधार पर ब्रेकआउट हुआ है. सही लेवल पर खरीद कर इनमें कमाई का मौका है. दिवाली से पहले पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए मौका है.

SBI Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SMC ग्लोबल ने टेक्निकल आधार पर SBI के शेयर में खरीदने की सलाह दी है. यह शेयर 820 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 912 रुपए का स्तर लाइफ हाई है. 770-810 रुपए की रेंज में शेयर कंसोलिडेट कर रहा था और अब ब्रेकआउट मिला है. 815-820 रुपए की रेंज में खरीदारी करें. तेजी के मोमेंटम में 875-880 रुपए का लेवल देखा जा सकता है. 775 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

Greaves Cotton Share Price Target

ब्रोकरेज की दूसरी पसंद इंजीनियरिंग कंपनी Greaves Cotton है. यह शेयर 195 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में इसने 199 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया. पिछले कुछ महीनों से यह स्टॉक 120-180 रुपए की रेंज में कंसोलिडेट कर रहा था. फ्रेश ब्रेकआउट मिला है. 190-195 रुपए की रेंज में खरीदें. 165 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. तेजी के मोमेंटम में 230-240 रुपए तक का टारगेट दिख सकता है.

Reliance Share Price Target

शेयरखान ने स्टॉक ऑफ द मंथ के तहत Reliance Industries में शॉर्ट-टू लॉन्ग टर्म के लिए खरीद की सलाह दी है. 2720-2740 रुपए की रेंज में इस स्टॉक को खरीद सकते हैं. पोजिशनल आधार पर अगर निवेश करते हैं तो 2600 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. पहला टारगेट 2860 रुपए औऱ दूसरा 2965 रुपए का है.  लॉन्ग टर्म का फंडामेंटल टारगेट 3654 रुपए का दिया है. ऐसे में इस स्टॉक में दोनों तरह का पोजिशन ले सकते हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)