PSU Bank Stocks in Focus: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल रहा. बाजार में लगातार बिकवाली दर्ज की जा रही. गिरते बाजार में सरकारी क्षेत्र के बैंकिंग स्टॉक्स में तूफानी तेजी है. BSE सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में SBI टॉप गेनर है. NSE पर PSU बैंक इंडेक्स करीब 4% ऊपर है. सेक्टर में इतनी बड़ी तेजी का क्या ट्रिगर है? गिरते बाजार में सरकारी शेयरों को कहां से सपार्ट मिल रहा?

PSU बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी क्यों?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय इकोनॉमी के लिहाज 22 सितंबर का दिन अच्छा रहा. दरअसल, सुबह-सुबह भारत को JP Morgan GBI-EM में शामिल करने की खबर आई. इसके मुताबिक भारत के सरकारी बॉन्ड्स इंडेक्स में शामिल होंगे. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक सभी तीनों EM बॉन्ड इंडेक्स में सरकारी बॉन्ड्स शामिल होंगे. 

इससे घरेलू फाइनेंशिल इकोसिस्टम सुधारेगा. नतीजतन, सरकारी बैंकों द्वारा प्राइवेट सेक्टर को और फंड दिया जा सकेगा. साथ ही फिस्कल निर्णयों पर पॉलिटिव असर दिखेगा. ऐसे में बैंकिंग खासकर सरकारी क्षेत्र के बैंक और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों फोकस में हैं. यही वजह है कि PSU बैंकिंग स्टॉक में तूफानी तेजी है. 

JP Morgan GBI-EM में भारत होगा शामिल

भारत GBI-EM में 28 जून 2024 से शामिल होगा. इसके 73% बेंचमार्क इन्वेस्टर्स भारत को शामिल करने पक्ष में हैं. फिलहाल भारत के $330 अरब के 23 सरकारी बॉन्ड शामिल होंगे. इसके बाद 10 महीने तक हर महीने 1% भारत का वेट बढ़ेगा. बता दें कि भारत का बॉन्ड मार्केट 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का है. 

JP मॉर्गन GBI-EM में भारत के होने के मायने?

इंडेक्स में भारत की एंट्री के चलते देश में जून 2024 से मार्च 2025 के बीच 2000-2200 करोड़ डॉलर का इनफ्लो आने की उम्मीद है. इससे बॉन्ड के साथ इकोनॉमी और इक्विटी मार्केट को भी सहारा मिलेगा. साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपया भी सुधरेगा.