PSU Bank Stock: सरकारी बैंक स्टॉक जबरदस्त एक्शन दिखा रहे हैं. बुधवार को NIFTY PSU BANK इंडेक्स में करीब 3 फीसदी की तेजी रही और यह न्यू हाई पर पहुंच गया. इस साल अब तक इस इंडेक्स में 18 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. इंडियन ओवरसीज बैंक ने तो कमाल ही कर दिया. यह 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 81 रुपए ( Indian Overseas Bank Share Price) के पार बंद हुआ. इस समय यह PSU Bank Stock 10 साल के हाई पर कारोबार कर रहा है.

10 साल के हाई पर है Indian Overseas Bank Share

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Indian Overseas Bank के शेयर में पिछले छह कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी है. इस तेजी में यह स्टॉक 48 रुपए से 81 रुपए तक पहुंच चुका है. यह रिटर्न 66 फीसदी से ज्यादा है. यह बैंक स्टॉक इस समय जुलाई 2014 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर है. Uco Bank में भी आज 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 60 रुपए के करीब बंद हुआ.

कोरोना काल में 6 रुपए पर पहुंच गया था भाव

इंडियन ओवरसीज का बैंक का शेयर 81 रुपए के स्तर पर है. क्लोजिंग आधार पर इस PSU Bank Stock में एक हफ्ते में 62 फीसदी, एक महीने में 81 फीदी, तीन महीने में 101 फीसदी, छह महीने में 205 फीसदी और एक साल में 210 फीसदी का उछाल आया है. तीन साल का रिटर्न करीब 600 फीसदी है. कोरोना काल में यह शेयर 19 मार्च को 6 रुपए पर पहुंच गया था. उसके मुकाबले यह 13-14 गुना हो चुका है.

5वां सरकारी बैंक जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए के  पार

हाल ही में 1 फरवरी को  Indian Overseas Bank का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा. यह पांचवां सरकारी बैंक बन गया है जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा है. अभी यह शेयर 10 साल के हाई पर जरूर है लेकिन, इसका ऑल टाइम हाई 227 रुपए का है जो इसने 7 जनवरी 2008 को बनाया था. उसके मुकाबले यह काफी पीछे है.

केवल 2.28% हिस्सेदारी पब्लिक के पास है

अगर आप रीटेल निवेशक हैं तो आपको गंभीरत से इस स्टॉक पर नजर रखने की जरूरत है. दरअसल,  Indian Overseas Bank में लिक्विडिटी बहुत कम है. सरकार के पास 96.38% हिस्सेदारी है जबकि पब्लिक के पास केवल 2.28% हिस्सेदारी है. ऐसे में रीटेल निवेशकों को सोच-समझकर इस तरह किसी भी कम लिक्विड स्टॉक में निवेश करना चाहिए.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)