₹240 टच करेगा ये PSU Bank स्टॉक, खरीदारी की सलाह; RBI की क्यों है बैंक के बिजनेस ग्रोथ पर नजर
PSU Bank Share to Buy: रिजल्ट सीजन शुरू है और नवंबर के पहले हफ्ते में बैंक ऑफ बड़ौदा के नतीजे आ सकते हैं. इस बीच, रिजर्व बैंक (RBI) की नजर BoB के बिजनेस ग्रोथ पर है. हालांकि, ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह बनाए रखी है.
PSU Bank Share to Buy
PSU Bank Share to Buy
PSU Bank Share to Buy: सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) का शेयर शुक्रवार (13 अक्टूबर 2023) को 1.95 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. आज बैंकिंग शेयरों में शुरुआती सेशन से ही दबाव देखने को मिला. इस बीच, रिजल्ट सीजन शुरू है और नवंबर के पहले हफ्ते में बैंक ऑफ बड़ौदा के नतीजे आ सकते हैं. हाल ही में रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के मोबाइल ऐप पर नए कस्टमर जोड़ने पर रोक लगाई. बैंक के बिजनेस ग्रोथ पर केंद्रीय बैंक की बारीक नजर है. इसे देखते हुए ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने BoB के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है.
BoB: ₹240 का लेवल टच करेगा शेयर
मोतलाल ओसवाल ने बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 240 रुपये रखा है. 13 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 203.70 पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 18-19 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. पिछले एक साल में शेयर 56 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि 2023 में अब तक का रिटर्न करीब 10 फीसदी है.
BoB: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म का कहना है, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल ऐप BOB World पर नए कस्टमर जोड़ने पर रोक लगा दी है. रिजर्व बैंक ने मैटीरियल सुपरवाइजरी की चिंताए जताई हैं. केंद्रीय बैंक की बीओबी के बिजनेस गोथ पर नजर हैं. रिजर्व बैंक का कहना है कि बैंक ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए बड़ी संख्या में कस्टमर जोड़े हैं, जिसकी प्रक्रिया और तरीकों को लेकर कुछ आशंकाएं हैं. मार्च 2023 तक बैंक के 5.3 करोड़ ऐप डाउनलोड हैं और 3 करोड़ एक्टिव यूजर हैं. इस प्रतिबंध का असर बैंक को हेल्दी बिजनेस ग्रोथ बनाए रखने की क्षमता पर हो सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में BOB के 98 फीसदी सेविंग्स अकाउंट और 91 फीसदी करंट अकाउंट डिजिटल चैनल के जरिए खुले हैं. इसके अलावा 58 फीसदी FDs और 42% RDs भी डिजिटल चैनल के जरिए बुक हुई है. लेंडिंग की बात करें तो 61 फीसदी क्रेडिट कार्ड और 89 फीसदी पर्सनल लोन डिजिटली सोर्स किए गए हैं. यहां तक कि रिटेल प्रोडक्ट्स में होम और ऑटो लोन का 67-68 फीसदी भी डिजटली सोर्स हुआ है.
रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक की रिटेल लोन ग्रोथ भी 25 फीसदी (YoY) है. सेक्योर्ड और अनसेक्योर्ड दोनों कैटेगरी में मजबूत ग्रोथ है. अनसेक्योर्ड पर्सनल लोन पर ब्रोकरेज की नजर है, जिसकी ग्रोथ रेट अभी 83 फीसदी (YoY) है. रिजर्व बैंक पहले ही इन सेगमेंट में लोन ग्रोथ को लेकर हाल की मॉनिटरी पॉलिसी समीक्षा में आगाह कर चुका है.
ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि एक अन्य प्राइवेट बैंक पर हालिया डिजिटल प्रतिबंध मामले को देखते हुए ऐसा लगता है कि यह कम से कम कुछ तिमाही रह सकता है. फिलहाल बैंक ऑफ बड़ौदा पर 240 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:16 PM IST