Power Stocks to Buy: रूफटॉप सोलर पावर सिस्टम को बंपर रिस्पॉन्स मिला है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों के आवेदन आ चुके हैं. असम, बिहार, गुजरात समेत 7 राज्यों में 5 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इस योजना तहत देश के 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल (Rooftop Solar Panel) लगाए जाएंगे. इस योजना में हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. इस पूरे स्कीम में लगभग 75,000 करोड़ रुपये का निवेश होने वाला है. पीएम सूर्य घर योजना की घोषणा के बाद से पावर शेयरों में तेजी देखने को मिली है.

क्या है PM Surya Ghar Yojana?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार की सोलर रूफटॉप योजना (Solar Rooftop Scheme) पीएम-सूर्य घर- मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Scheme) के लिए 1 करोड़ से ज्‍यादा परिवार ने पहले ही करा लिया है.   फ्री बिजली योजना (Free Bijli Scheme) के तहत जिन लोगों ने अभी तक रजिस्‍ट्रेशन नहीं कराया है वे जल्द से जल्द रजिस्‍ट्रेशन करा लें. 

ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद इस कंपनी को मिले 4 बड़े ऑर्डर, मंगलवार को शेयर में दिखेगा एक्शन

किन शेयरों पर रखना है सबसे ज्यादा फोकस

पीएम-सूर्य घर- मुफ्त बिजली योजना का फायदा तीन पावर कंपनियों को होने वाला है. टाटा ग्रुप (Tata Group) की पावर कंपनी टाटा पावर (Tata Power) के 18,700 करोड़ रुपये की सोलर EPC ऑर्डरबुक है. कंपनी के पास सोलर रूफटॉप इनस्टॉल क्षमता 11 GW की है जबकि कुल सोलर क्षमता 72 GW की है. 

इसके अलावा, Waree Renewable पर भी फोकस रखें. ये कंपनी EPC सोलर का कामकाज करती है. आने वाले वर्षों में 210 GW संभावित क्षमता है. कंपनी के पास 749+ MW की ऑर्डरबुक है. L&T, BPCL, Arcelor Mittal, RIL, Adani, Mumbai Metro कंपनी के ग्राहक हैं. 

वहीं, Websol Energy भी EPC सोलर में कामकाज करती है. कंपनी फोटोवोल्टिक  सेल और मॉडल के मैन्युफैक्चरर है. 

ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Tata Group की IT कंपनी पर बड़ी खबर, टाटा संस बेचेगी 2.34 करोड़ शेयर

 

Power Stocks में शानदार उछाल

पिछले कुछ समय से इन पावर स्टॉक (Power Stocks) में अच्छी तेजी देखने को मिली है. 22 जनवरी से अब तक Waree Renewable में 170 फीसदी की तेजी आ चुकी है. Websol Energy में 31 फीसदी और Tata Power में 14 फीसदी की रैली आई है.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)