Power Stocks की रैली छूट न जाए, MOFSL इन 5 शेयरों पर बुलिश; खरीद लें
Power Stocks to BUY: अगले दशक में भारतीय पावर सेक्टर में 40 लाख करोड़ के निवेश के अवसर का अनुमान है. ऐसे में MOFSL (Motilal Oswal Financial Securities Limited) ने Power Stocks पर कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज फर्म पावर स्टॉक्स पर कई कारणों से बुलिश है.
Power Stocks to BUY: शेयर बाजार की रिकॉर्ड तेजी में पावर सेक्टर पर खास नजर है. Power Stocks लगातार अपट्रेंड में बना है. सेक्टर के लिए आगे ग्रोथ आउटलुक भी अच्छा दिख रहा है. अगले दशक में भारतीय पावर सेक्टर में 40 लाख करोड़ के निवेश के अवसर का अनुमान है. ऐसे में MOFSL (Motilal Oswal Financial Securities Limited) ने Power Stocks पर कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज फर्म पावर स्टॉक्स पर कई कारणों से बुलिश है.
पावर सेक्टर पर MOSL क्यों हैं बुलिश?
MOFSL ने कहा कि अगले दशक में भारतीय पावर सेक्टर में 40 लाख करोड़ के निवेश के अवसर का अनुमान है. 86% निवेश पॉवर जनरेशन में इस्तेमाल होगा. बिजली की मांग 7% CAGR से बढ़ रही है (पहले 5%थी). 2035 तक पावर डिमांड में EVs और डेटा सेंटर्स से 1/3rd ग्रोथ आएगी. RE पर शिफ्ट से पुराने पावर इंफ़्रा को अपग्रेड और रिप्लेस करने से बड़ी ग्रोथ आएगी. RE जनरेशन और ट्रांसमिशन सेगमेंट ज्यादा पसंद है. शार्ट टर्म gestation पीरियड, स्ट्रांग लॉन्ग टर्म earning और कैशफ्लो की वजह से पसंद है.
5 पावर कंपनियों पर की कवरेज की शुरुआत
- Power Grid पर Buy की रेटिंग आई है, पिछली क्लोजिंग प्राइस से 23% ऊपर 425 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
- JSW Energy पर Buy की रेटिंग के साथ 917 रुपये का टारगेट आया है, जोकि पिछली क्लोजिंग से 16.2% ऊपर है.
- Tata Power में Buy की रेटिंग के साथ 16% ऊपर 530 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
- NTPC पर Neutral की रेटिंग आई है, पिछली क्लोजिंग से 5% ऊपर 450 रुपये का टारगेट प्राइस आया है.
- IEX पर Neutral की रेटिंग के साथ 6% नीचे 226 का टारगेट प्राइस आया है.
कैसा है इन कंपनियों के लिए आउटलुक?
- Power Grid पावर ट्रांसमिशन में लीडर है. 17x FY27PE और 3.5% के डिविडेंड यील्ड पर वैल्यूएशन आकर्षक है.
- JSW Energy का मज़बूत execution है. टफ एसेट का टर्नअराउंड है. इसकी अच्छी बैलेंसशीट इसे बाकी कंपनियों से अलग करती है.
- Tata Power की स्थिर अर्निंग्स और डाइवर्सिफाइड ऑपरेशंस से स्टॉक की री-रेटिंग की उम्मीद बन रही है. FY24-27 के बीच PAT 14% CAGR से ग्रो करने का अनुमान है.
- NTPC में RE की ग्रोथ पहले से priced in है. NTPC green energy के IPO से लिमिटेड अपसाइड का अनुमान है.
- IEX का आउटलुक मजबूत है, लेकिन मार्केट कपलिंग का एक बड़ा रिस्क है.