10 दिन के लिए खरीद लें यह Power Stock, दौड़ लगाने के लिए पूरी तरह तैयार
Power Stocks to BUY: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है. पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 10 दिन के लिहाज से CESC को चुना है. इस स्टॉक में तेजी का ट्रेंड है. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल.
Power Stocks to BUY: शेयर बाजार ने गुरुवार को नया कीर्तिमान स्थापित किया. निफ्टी पहली बार 25000 के पार पहुंचा है. बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव है, लेकिन ऊपरी स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग को दरकिनार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में ट्रेडर्स के लिए रिस्क हाई है. इसके बावजूद अगर आप पोजिशनल ट्रेडर्स हैं तो HDFC Securities ने आपके लिए पावर सेक्टर की कंपनी CESC के शेयर में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 180 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
CESC Share Price Target
CESC के शेयर में अगले 10 दिन के लिहाज से खरीदने की सलाह है. 180 रुपए की रेंज में इस स्टॉक को खरीदें. गिरावट आने पर 175 रुपए की रेंज में इसे ADD करें. अगर यह उसके नीचे फिसलता है तो 170 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. तेजी की स्थिति में अगले 10 दिन के लिहाज से 192.3 रुपए का टारगेट दिया गया है. गुरुवार को यह शेयर साढ़े चार फीसदी की तेजी के साथ 180 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
CESC के शेयर में फिर से तेजी का ट्रेंड
ब्रोकरेज ने कहा कि CESC के शेयर की बात करें तो माइनर डिक्लाइन के बाद इस पावर स्टॉक में फिर से अपसाइड बाउंस देखा जा रहा है. इमीडिएट आधार पर शेयर का जो रेसिसटेंस था यह उसके ऊपर कारोबार कर रहा है. शॉर्ट टर्म का ट्रेंड पॉजिटिव बने रहने की उम्मीद है. ऐसे में पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए यहां मौका बनता दिख रहा है.
About CESC Ltd
CESC आरपी संजीव गोयनका ग्रुप की कंपनी है. यह पावर जेनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में है. इसका हेडक्वॉर्टर कोलकाता में है. यह हावड़ा और कोलकाता में सिंगल इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूटर है. फिलहाल कंपनी थर्मल पावर बिजनेस में है. अगले 4-5 सालों में 3GW की हायब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी डेवलप करने की तैयारी है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 8 फीसदी और दो हफ्ते में 3 फीसदी की तेजी आई है. 12 जुलाई को इस स्टॉक ने 193 रुपए का हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)