Power Stock to Buy: बजट (Budget 2024) के दिन आज (23 जुलाई) बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई. बाजार के मौजूदा मूवमेंट में विंड पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर में तगड़ा उछाल देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में ही शेयर 4.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. सुजलॉन ने सोमवार को पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजे पेश किए. दमदार रिजल्‍ट के चलते पावर शेयर में तगड़ा मूवमेंट आया है. निवेशकों के लिए सुजलॉन एनर्जी मल्टीबैगर रहा है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न करीब 200 फीसदी है. 

Suzlon Energy: ₹58.5 टच करेगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने सुजलॉन पर 'ओवरवेट' की राय  बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 58.5 रुपये रखा है. 22 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 55 रुपये पर बंद हुआ था. मंगलवार (23 जुलाई) को सुजलॉन में तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. कारोबार शुरू होते ही शेयर 52 वीक के नए हाई 57.82 पर पहुंच गया.   

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. कंपनी ने 274MW की डिलीवरी की है. WTG (विंड टरबाइन जेनरेटर) सेगमेंट से मार्जिन कंट्रीब्यूशन 22.4 फीसदी (1QF24: 20.9%) रहा. कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत बनी हुई है. नेट कैश पोजिशन 1200 करोड़ रुपये की है. में यह 1150 करोड़ रुपये था.

Suzlon Energy: कैसे रहे Q1 नतीजे 

रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन ग्रुप का नेट प्रॉफिट पहली तिमाही (Q1FY25) में करीब तीन गुना होकर 302 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसके लाभ में यह बढ़ोतरी ज्यादा आमदनी के कारण हुई है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 101 करोड़ रुपये रहा था.  कंपनी की आमदनी भी जून तिमाही में बढ़कर 2,016 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,348 करोड़ रुपये थी. 

सुजलॉन ग्रुप के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, हमारी 3.8 गीगावाट क्षमता की अब तक की सबसे बड़ी ऑर्डर बुक से ग्रोथ को बूस्ट मिलने की संभावना है. कंपनी के पास 30 जून तक 1,197 करोड़ रुपये का नेट कैश मौजूद था. 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)