Power Stock to BUY: रिन्यूएबल एनर्जी आना वाला कल है. यही वजह है कि पावर सेक्टर की कंपनियां तेजी से इस दिशा में बढ़ रही हैं. इस सेक्टर की दिग्गज कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 455 रुपए (Sterling and Wilson Share Price) पर बंद हुआ. इस कंपनी का कारोबार 26 देशों में फैला हुआ है.

Sterling and Wilson Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोलर EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) को लेकर यह ग्लोबल स्तर की कंपनी है. 31 दिसंबर 2023 के आधार पर कंपनी का अन-एग्जीक्यूटेड ऑर्डर बुक 8750 करोड़ रुपए है. तीसरी तिमाही में कंपनी को कुल 2400 करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिला है. 3 साल में कंपनी को पहला इंटरनेशनल ऑर्डर भी मिला है. EBITDA आधार पर पॉजिटिव ट्रेंड की शुरुआत हुई है. ओवरड्यू कर्ज का भुगतान कर दिया गया है. कंपनी पर नेट कर्ज घटकर 27 करोड़ पर आ गया है जो 30 सितंबर 2023 के आधार पर 2079 करोड़ रुपए का था.

Sterling and Wilson Share Price Target

नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और 620 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह 22 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज ने कहा कि 8800 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक ऑल टाइम हाई पर है. FY25 में EBITDA/PBT टर्नअराउंड की उम्मीद है अगर करेंट ऑर्डर बुक का 45% भी एग्जीक्यूट कर दिया जाता है. डोमेस्टिक पाइपलाइन भी मजबूत है.

Sterling and Wilson Share Price History

स्टर्लिंग एंड विल्डन रिन्यूएबल एनर्जी का शेयर 457 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 478 रुपए है और ऑल टाइम हाई 753 करोड़ रुपए है. 10600 करोड़ रुपए कंपनी का मार्केट कैप है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब 6 फीसदी, तीन महीने में 71 फीसदी और एक साल में 75 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)