Power Stock to Buy: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच पावर सेक्‍टर से जुड़ी कंपनी CESC के शेयर में तेजी है. सुस्‍त शुरुआत के बाद स्‍टॉक ने अच्‍छी रिकवरी की. कंपनी के पहली तिमाही (Q1FY24) के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने CESC पर खरीदारी की सलाह दी है. कंपनी का रेवेन्‍यू, कामकाजी मुनाफा और नेट मुनाफा सालाना आधार पर उछला है. स्‍टॉक की पफॉर्मेंस देखें तो सालभर में यह 125 फीसदी उछल चुका है. 

CESC: ₹200 के पार जाएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्‍युरिटीज ने CESC पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टागरेट प्राइस 180 से बढ़ाकर 207 रुपये क‍िया है. 9 अगस्‍त 2024 को शेयर 176 पर बंद हुआ था. इस तरह स्‍टॉक में आगे करीब 18 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है. 

बीते एक साल में CESC का रिटर्न 125 फीसदी के आसपास है. 2024 में अबतक शेयर करीब 30 फीसदी उछल चुका है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 44  फीसदी और 3 महीने में 35 फीसदी रहा है. BSE पर स्‍टॉक का 52 वीक हाई 192.90 और लो  76.68 है. कंपनी का मार्केट कैप 23,396 करोड़ से ज्‍यादा है. 

CESC: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि पहली तिमाही में CESC का रेवेन्‍यू 21 फीसदी (YoY) बढ़कर 5500 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, EBITDA 7 फीसदी उछलकर 1100 करोड़ और नेट प्रॉफिट 9 फीसदी बढ़कर 380 करोड़ रुपये (YoY) दर्ज किया गया. कंपनी का कोलकाता लाइसेंस एरिया और नोएडा में सेल्‍स बढ़ने से रेवेन्‍यू में जबरदस्‍त इजाफा हुआ है. कंपनी की सब्सिडियरी धारीवाल को हायर मर्चेंट प्राइस का फायदा हुआ है. सब्सिडियरी का मुनाफा 110 करोड़ रहा. जो एक साल पहले की समान तिमाही में 72 करोड़ रुपये था.

ब्रोकरेज के मुताबिक, इस तिमाही में कंपनी के लिए सबसे अच्‍छी बात यह रही क‍ि फ्यूल और पावर पर्चेज कॉस्‍ट के लिए रिकवरी शुरू हुई थी. इसके चलते FY25E में डिस्ट्रिब्‍यूशन एसेट्स से कैश फ्लो सुधरने की उम्‍मीद है.  कंपनी रिन्‍युएबल एनर्जी में भी कदम बढ़ा रही है. विंड ओईएम के साथ दो एग्रीमेंट किए है. 3GW के लिए जमीन अधिग्रहण भी किया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)