₹180 का भाव टच करेगा ये मल्टीबैगर Power Stock, ब्रोकरेज फिर बुलिश; सालभर में 110% मिला रिटर्न
Power Stock to Buy: ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने CESC के शेयर पर फिर से कवरेज शुरू किया है. सालभर में यह शेयर 110 फीसदी की रिटर्न दे चुका है. अब शेयर मौजूदा भाव से 26 फीसदी का उछाल दिखा सकता है.
Power Stock to Buy: पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी CESC के स्टॉक में शुक्रवार (31 मई) को अच्छी तेजी है. शेयर कारोबारी सेशन में 3 फीसदी से ज्यादा उछल गया. हाल ही में कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने CESC के शेयर पर फिर से कवरेज शुरू किया है. सालभर में यह शेयर 110 फीसदी की रिटर्न दे चुका है. अब शेयर मौजूदा भाव से 26 फीसदी का उछाल दिखा सकता है.
CESC: ₹180 टच करेगा भाव
ICICI सिक्युरिटीज ने CESC पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज दोबारा से शुरू किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह उसके कवरेज यूनिवर्स का सबसे सस्ता शेयर है. ब्रोकरेज ने शेयर पर टारगेट 180 रुपये प्रति शेयर रखा है. 30 मई 2024 को शेयर 143 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से यह शेयर करीब 26 फीसदी और उछल सकता है.
CESC के स्टॉक की परफॉर्मेंस (CESC Share Price History) देखें, तो सालभर में यह शेयर शेयरधारकों का पैसा डबल कर चुका. इस अवधि में रिटर्न 110 फीसदी से ज्यादा रहा है. बीते 6 महीने में शेयर का रिटर्न 51 फीसदी रहा. बीते 3 महीने में शेयर 18 फीसदी उछल चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक का हाई 157.60 और लो 69.02 है. कंपनी का मार्केट कैप 19,452 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
CESC पर ICICI सिक्युरिटीज की कमेंट्री
ICICI सिक्युरिटीज का कहना है, कंपनी के सबसे बड़े डिस्ट्रिब्यूशन एरिया में पावर टैरिफ में बढ़ोतरी की उम्मीद है. अभी मंजूरी नहीं मिलने से इसमें देरी हो रही है. टैरिफ बढ़ने से कंपनी को इस क्षेत्र से मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है. साथ ही रेगुलेटर की ओर से नए टैरिफ की मंजूरी से कंपनी के कैशफ्लो में भी सुधार आ सकता है. इसके अलावा कंपनी रिन्युबल्स एनर्जी में भी विस्तार की तैयारी में है. कंपनी ने मीडियम टर्म में 3GW क्षमता का टारगेट रखा है. इसके लिए टीम बनाने की प्रक्रिया जारी है और कंपनी 4-6 महीने में बिडिंग शुरू कर सकती है. ब्रोकरेज का कहना है, वो जितने शेयरों पर कवरेज शुरू की है, उसमें CESC सबसे सस्ता शेयर है. ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह के साथ दोबारा से स्टॉक पर कवरेज शुरू किया है.
CESC भारत की पहली फुली इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिकल कंपनी है. यह 1899 से कोलकाता और हावड़ा में पावर जेनरेशन और डिस्ट्रिब्यूशन में काम कर रही है. यह पावर सेक्टर वैल्यू चेन में शामिल है. पावर जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन के साथ-साथ कोल माइनिंग में कार्यरत है. कंपनी का चंद्रपुर (महाराष्ट्र) में 600MW थर्मल पावर प्लांट है. इसके अलावा कंपनी के पास नोएडा में पावर डिस्ट्रिब्यूशन लाइसेंस है. इसके अलावा चार डिस्ट्रिब्यूशन फ्रेंचाइजी राजस्थान (कोटा, बीकानेर, भरतपुर) और मालेगांव (महाराष्ट्र) है.
CESC लाइसेंस एरिया के लिए रिन्युएबल एनर्जी (RE) दायित्वों को पूरा करने के लिए एक RE क्षमता स्थापित करने पर विचार कर रही है. साथ ही RE एसेट डेवलप करने के लिए RE प्लेटफॉर्म स्थापित करने की तैयारी में है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)