Power Stock to Buy: विंड एनर्जी क्षमता बढ़ोतरी पर सरकार का फोकस है. सरकार की योजना वित्त वर्ष 2032 तक 46 GW के मौजूदा आधार से लगभग 75 GW विंड एनर्जी क्षमता जोड़ने की है. आईनॉक्स विंड (Inox Wind) एक एंटिग्रेटेड विंड एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. कंपनी विंड टर्बाइन जनरेटर (WTG) की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री के बिजनेस में लगी हुई है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने Inox Wind पर कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज ने 12 से 18 महीने के नजरिए से स्टॉक में BUY की सलाह दी है. निवेशकों को शेयर में तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.

Inox Wind: क्यों करें खरीदारी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Axis Direct की रिपोर्ट के मुताबिक, यह WTGs और विंड फार्म डेवलपमेंट सर्विसेज के लिए निर्माण, खरीद और कमीशनिंग (EPC), संचालन और रखरखाव (O&M) और कॉमन इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी सर्विसेज भी प्रदान करता है. ब्रोकरेज का कहना है कि प्रमोटर निवेश के बाद IWL ने अपने ब्याज-असर वाले डेट को जीरो कर दिया है. जीरो डेट पर आने मजबूत ऑर्डर बुक और निष्पादन क्षमता के साथ-साथ विंड एनर्जी क्षमता में बढ़ोतरी पर सरकार के नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने के साथ ब्रोकरेज ने FY26 EPS अनुमान पर 30x का लक्ष्य P/E गुणक निर्धारित किया है.

ये भी पढ़ें- 70% रिटर्न के लिए इस स्टॉक पर लगाएं दांव, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, जानें टारगेट

कंपनी अपनी मजबूत बैलेंस शीट, अच्छी तरह से डाइवर्सिफाइड कस्टमर बेस के बीच 2.7 GW की मजबूत ऑर्डर बुक की बदौलत भारत में बढ़ते विंड एनर्जी सेक्टर के बाजार हिस्से पर कब्जा करने के लिए अच्छी स्थिति में है. 2 MW से 3-3.3 MW तक के ट्रांजिशन और 4.X MW WTG  प्लेटफॉर्म के डेवलपमेंट के साथ यह अगले दशक के लिए तकनीकी रूप से भी तैयार है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का निष्पादन वित्त वर्ष 2023 के 104 MW की तुलना में 376 MW रहा, जो कि निष्पादन में 262% की वार्षिक बढ़ोतरी दर्शाता है.

FY25 से मुनाफे में लौटेगी कंपनी

कंपनी को वित्त वर्ष 19-24 के दौरान घाटा हुआ, जिसका मुख्य कारण विंड एनर्जी क्षमता में कमी से जुड़े एक्सक्यूशन में कमी थी. इसका कारण वित्त वर्ष 2018 से रिवर्स बिडिंग नीलामी व्यवस्था में अचानक परिवर्तन और वित्त वर्ष 2021-22 में कोविड-19 का अतिरिक्त प्रभाव था. ब्रोकरेज ने कहा, हमें उम्मीद है कि कंपनी वित्त वर्ष 25 से मुनाफे में लौट आएगी, जो हाई एक्सक्यूशन से प्रेरित होगा, जिसे इसकी मजबूत ऑर्डर बुक से समर्थन मिलेगा. हम FY24-27E के दौरान 75% की Revenue/EBITDA CAGR का अनुमान लगाते हैं और FY24 में 51 करोड़ रुपये के नुकसान से FY27E  में PAT के 1,081 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान लगाते हैं.

ये भी पढ़ें- इस Navratna Defence PSU को मिला ₹3600 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में दिया 154% रिटर्न, रखें नजर

Inox Wind Share Price Target

ब्रोकरेज एक्सिस डायरेक्ट ने पावर स्टॉक Inox Wind में 12 से 18 महीने के नजरिए से शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. उसने टारगेट प्राइस 185 रुपये प्रति शेयर दिया है. 28 जून 2024 को स्टॉक 0.93 फीसदी बढ़कर 141.75 के स्तर पर बंद हुआ है. इस भाव से शेयर में आगे 30% से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज ने 12 से 18 महीने के नजरिए से शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. 

Inox Wind Share History

ग्रीन एनर्जी स्टॉक के स्टॉक परफॉर्मेंस की बात करें तो 6 महीने में यह 17 फीसदी बढ़ा है. बीते एक साल में स्टॉक ने 261 फीसदी और 2 साल में 600 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 177 और लो 38 है. कंपनी का मार्केट कैप 18,481.28 करोड़ रुपये है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)