Power PSU Stock फिर से तेजी के लिए तैयार, टारगेट टच करते ही काट लें मुनाफा; 1 साल में 225% रिटर्न
Power PSU Stocks to BUY: पावर स्टॉक्स में फिर से एक्शन देखा जा रहा है. ब्रोकरेज ने अगले 3 महीने के लिहाज से SJVN के शेयर में खरीदने की सलाह दी है. जानिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Power PSU Stocks to BUY: पावर सेक्टर की कंपनियों में फिर से एक्शन देखा जा रहा है. अगर आप शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं तो ब्रोकरेज ने मिनिरत्न कंपनी SJVN के शेयर में अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. पिछले 3 कारोबारी सत्रों से लगातार शेयर में तेजी है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह शेयर 142 रुपए पर बंद हुआ. 1 साल में 225% रिटर्न दिया है.
SJVN Share Price Target
ICICI डायरेक्ट ने अगले 3 महीने के लिहाज से इस स्टॉक में खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने कहा कि 129-133 रुपए की रेंज में इस स्टॉक को खरीदें. टारगेट 151 रुपए और स्टॉपलॉस 122 रुपए का दिया गया है. बता दें कि तीन दिनों से जारी तेजी में यह शेयर 131 रुपए से 142 रुपए तक पहुंच गया है. ऐसे में किसी तरह का पुल-बैक आने पर नए निवेशक फ्रेश पोजिशन ले सकते हैं.
SJVN Share Price History
5 फरवरी 2024 को SJVN के शेयर ने 171 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. उसके बाद इस स्टॉक में करेक्शन और कंसोलिडेशन देखा गया. पिछले 3 दिनों से जबरदस्त वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट के संकेत मिले हैं जो प्राइस को अपट्रेंड रखने में मदद करेंगे. ऐसे में शॉर्ट टर्म के निवेशकों के लिए यहां मौका बनता दिख रहा है. 20दिनों का EMA यानी एक्सपोनेंशियल मूविंग ऐवरेज 50 दिन के EMA को पार कर गया है जो अपट्रेंड को दिखाता है. इस हफ्ते शेयर में 8 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)