Power PSU Stocks to BUY: पावर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने वाली कंपना REC लिमिटेड ने हाल ही में सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. अच्छे रिजल्ट के बाद इस स्टॉक पर ऐनालिस्ट पॉजिटिव हैं और बड़े टारगेट दिए गए हैं. फिलहाल यह शेयर 525 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. अपने हाई से यह करीब 22-23% करेक्टेड भी है. ऐसे में पोर्टफोलियो के लिहाज से यह हाई रिवॉर्ड वाला स्टॉक है. बता दें कि इस कंपनी को महारत्न का दर्जा भी मिला हुआ है. ऐसे में फाइनेंशियल आधार पर काफी प्रूडेंट है.

REC Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

REC एक फाइनेंशियल कंपनी है जो पावर प्रोजेक्ट्स को लॉन्ग टर्म लोन देती है. Q2 रिजल्ट के बाद फिलिप कैपिटल ने इस Maharatna कंपनी के स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और 700 रुपए का टारगेट दिया है. अभी यह शेयर 525 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 33-35% ज्यादा है. अपने हाई से यह शेयर 22-23% करेक्टेड भी है जिसके कारण रिस्क-रिवॉर्ड काफी फेवरेबल नजर आ रहा है.

REC Share पर क्यों बुलिश है ब्रोकरेज?

इस रिपोर्ट में कहा गया कि पावर फाइनेंस कंपनियों का लोन बुक तेजी से ग्रोथ कर रहा है. खासकर पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर के रिन्यूअल को लेकर बड़ी डिमांड आ रही है. NPA रिकवरी हेल्दी है जिसके कारण क्रेडिट कॉस्ट लो रहने की उम्मीद है. एनर्जी ट्रांजिशन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट का ग्रोथ आउटलुक शानदार नजर आ रहा है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.5% - 2.7% के बीच स्टेबल रहने की उम्मीद है. इस भाव पर यह शेयर FY25 की अनुमानित बुक वैल्यु (BVPS) के आधार पर 1.7x के मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज का टारगेट FY27 की अनुमानित बुक वैल्यु (BVPS) का  1.7x मल्टीपल है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)