फिर से भागने को तैयार यह Power PSU Stock, कल रखें नजर और जानें शॉर्ट टर्म का टारगेट
Power PSU Stocks to BUY: ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने वाली सरकारी कंपनी IREDA के शेयर में हेल्दी करेक्शन के बाद फिर से तेजी है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए इसे चुना है.
Stocks to BUY: शेयर बाजार में आज शानदार रिकवरी देखी गई, लेकिन बाजार बंद होने के समय निफ्टी 25000 के ठीक ऊपर फ्लैट बंद हुआ. बाजार का सेंटिमेंट धीरे-धीरे सुधरने का प्रयास कर रहा है. कई सारे फैक्टर्स बाजार की दशा और दिशा को प्रभावित कर रहे हैं. इस मूड-माहौल में शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के दो स्टॉक- IREDA और Sansera Engineering को आपके मुनाफे के लिए चुना है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
IREDA Share Price Target
विकास सेठी की पहली पसंद पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी IREDA है. इस समय यह शेयर तीन फीसदी की तेजी के साथ 231 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 240 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट है और 220 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. अपने हाई से यह शेयर काफी करेक्टेड है. 15 जुलाई को स्टॉक ने 310 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. उसके बाद अक्टूबर में 8 तारीख को 206 रुपए तक फिसला था. वहां से बाउंस बैक किया है. यह मिनिरत्न कंपनी है जो रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है.
Sansera Engineering Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद ऑटो एंशिलियरी कंपनी Sansera Engineering है. यह शेयर 1615 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 1595 रुपए के स्टॉपलॉस को मेंटेन करते हुए 1675 रुपए का टारगेट चेस करना है. 26 सितंबर को स्टॉक ने 1757 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. उसके बाद यह शेयर 1520 रुपए तक फिसला और वहां से बाउंस बैक किया है. यह कंपनी हाई कॉम्प्लेक्स प्रिसिजन प्रोडक्ट्स बनाती है जिसका इस्तेमाल ऑटोमोबाल के अलावा एयरोस्पेस एंड डिफेंस, मैन्युफैक्चरिंग, एग्रिकल्चर समेत कई सेक्टर में होता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:42 PM IST