Power PSU Stocks: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. इसके तहत 1 करोड़ घरों पर रूफ टॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इस योजना पर 75021 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. जो लोग अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगाएंगे, उन्हें सस्ती दरों पर लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए 78000 रुपए तक सब्सिडी और 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. माना जा रहा था कि REC, IREDA और PFC के लिए यह गुड न्यूज है. शुक्रवार को बाजार खुलने पर इन मल्टीबैगर स्टॉक्स पर नजर रखें.

पहली नजर में पावर फाइनेंस कंपनियों के लिए बैड न्यूज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि पहले माना जा रहा था कि REC, IREDA और PFC के लिए सूर्योदन योजना गुड न्यूज है, क्योंकि इनके लिए फाइनेंसिंग के नए अवसर खुलेंगा. कैबिनेट ब्रीफिंग में सरकार ने कहा कि पैनल लगाने के लिए जो लोन मिलेगा उसपर ब्याज की दर रेपो रेट से 0.50% ज्यादा होगी. यह पावर फाइनेंस कंपनियों के लिए निगेटिव न्यूज है, क्योंकि ये कंपनियां जो फंड जुटाती हैं उसके लिए ब्याज की दर रेपो रेट के मुकाबले 2 फीसदी ज्यादा होती है.

इन स्टॉक्स के मूवमेंट पर रखें नजर

गुरुवार को REC का शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ 444 रुपए, PFC का शेयर पौने तीन फीसदी की तेजी के साथ 400 रुपए और IREDA का शेयर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 151.50 रुपए पर बंद हुआ. शुक्रवार को इन स्टॉक्स के मूवमेंट पर इसलिए नजर रखें, क्योंकि बाजार को शायद इंटरेस्ट रेट को लेकर जो पाबंदियां उसके बारे में ठीक से पता नहीं चल पाया है. पहली नजर में यह इन कंपनियों के लिए बैड न्यूज है.

जानें कहां करना है इस योजना के लिए आवेदन?

बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि छतों पर सौर संयंत्र लगाने और एक करोड़ परिवार को हर महीने प्रति परिवार 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की योजना को मंजूरी दी गयी है. प्रत्येक परिवार को 78000 रुपए तक सब्सिडी मिलेगी. इस पर 75021 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. योजना के तहत एक करोड़ घरों को छतों पर सौर संयंत्र लगाने के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी. योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार https://pmsuryaghar.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.