तगड़ी कमाई कराएगा ये Power PSU Stock, खरीदारी की सलाह; सालभर में 80% की जोरदार तेजी
Power PSU Stock to Buy: पावर ग्रिड (Power Grid) ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (GS) के रडार पर आया है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है.
Power PSU Stock to Buy: शेयर बाजार में गुरुवार (22 अगस्त) को दायरे में कारोबार रहा. बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान में सेटल हुए. बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच कॉरपोरेट अपडेट के दम पर पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी पावर ग्रिड (Power Grid) ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (GS) के रडार पर आया है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. गुरुवार के कारोबार में यह शेयर 0.8 फीसदी लुढ़ककर 334 पर बंद हुआ. बीते एक साल में इस Power PSU Stock ने 80 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
Power Grid: ₹370 तक जाएगा भाव
गोल्डमैन सैक्स ने पावर ग्रिड पर Buy की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 370 रुपये रखा है. 22 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 334 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 10 फीसदी का उछाल आ सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने मीडिया रिपोर्ट के हवाले कहा है कि फतेहपुर भादला एचवीडीसी परियोजना के लिए दोबारा बोली लगाई जाएगी.
Power Grid: 1 साल में 80% उछला
पावर ग्रिड ने बीते एक साल में दमदार रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर करीब 90 फीसदी उछला है. 2024 में अबतक शेयर में 40 फीसदी की तेजी आ चुकी है. इस सरकारी शेयर का 6 महीने का रिटर्न 18 फीसदी रहा है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 362.30 और लो 181.09 है. कंपनी का मार्केट कैप 3.10 लाख करोड़ से ज्यादा है.
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)