3 महीने में Power PSU Stock कराएगा तगड़ी कमाई, सालभर में 300% उछला; नोट करें टारगेट, स्टॉपलॉस
Power PSU Stocks: ब्रोकरेज हाउस HDFC सिक्युरिटीज ने इस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. स्टॉक में 3 महीने तक का नजरिया रखना है. पिछले कुछ सेशन के दौरान यह शेयर कंसॉलिडेट हो रहा है और डेली टाइमफ्रेम पर ब्रेकआउट से आगे पॉजिटिव मोमेंटम बने रहने की उम्मीद है.
Power PSU Stocks: पावर सेक्टर का मल्टीबैगर सरकारी स्टॉक SJVN लिमिटेड शॉर्ट टर्म के लिए बेहतर नजर आ रहा है. ब्रोकरेज हाउस HDFC सिक्युरिटीज ने इस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. स्टॉक में 3 महीने तक का नजरिया रखना है. सालभर में करीब 300 फीसदी उछल चुका यह शेयर एक नई रैली को तैयार है. पिछले कुछ सेशन से यह शेयर कंसॉलिडेट हो रहा है और डेली टाइमफ्रेम पर ब्रेकआउट से आगे इसमें पॉजिटिव मोमेंटम बने रहने की उम्मीद है.
SJVN: क्या हैं टारगेट्स
एचडीएफसी सिक्युरिटीज का कहना है, पावर पीएसयू शेयर SJVN को मौजूदा भाव पर खरीदना है. 120 के लेवल पर स्टॉक आता है तो इसमें एवरेजिंग कर सकते हैं. स्टॉक आगे 137 और 150 तक का अपसाइड दिखा सकता है. शेयर में 117 का स्टॉपलॉस रखना है.
SJVN का बीते एक साल का रिटर्न 295 फीसदी है. जबकि 6 महीने में शेयर 68 फीसदी, 3 महीने में 33 फीसदी और इस साल अब तक 30 फीसदी उछल चुका है.
SJVN: क्या हैं ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज का कहना है कि डेली और वीकली दोनों ही चार्ट पर बुलिश पैटर्न मौजूदा है. इसके अलावा स्टॉक को 21 EMA पर सपोर्ट मिला है और शेयर ने यहां से बाउंस बैक किया है. यह स्टॉक की परफॉर्मेंस के लिए पॉजिटिव आउटलुक है. वहीं, प्वाइंट और फिगर चार्ट डबल टॉप बाय पैटर्न दिखा रहा है जोकि बुलिश रुख है. यह SJVN के लिए बुलिश केस है. कुल मिलाकर टेक्निकल डाटा के आधार पर इस शेयर में खरीदारी का मौका है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइरज से परामर्श कर लें.)