2 साल में ढाई गुना रिटर्न! नतीजों के बाद और लंबी छलांग लगाएगा ये Stock, ब्रोकरेज बुलिश- देखें नए टारगेट
Polycab India का शेयर पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में 8 पर्सेंट से ज्यादा उछल चुका है. सोमवार (13 मई) को शेयर 4.12% की तेजी के साथ 6,409 रुपये पर बंद हुआ है. इसकी ओपनिंग 6.282 पर हुई थी. पिछले 5 सत्रों में ये 8.21% उछला है.
केबल और वायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी Polycab India पर ब्रोकरेज हाउसेज़ ने तगड़ी रेटिंग दी है. शुक्रवार को कंपनी के नतीजे आने के बाद से ही स्टॉक दौड़ लगा रहा है. और आगे का आउटलुक देखते हुए ब्रोकेरज हाउसेज़ ने कहा है कि स्टॉक अभी और ऊपर जाएगा. इस स्टॉक पर 4 ब्रोकरेज हाउस- Jefferies, Goldman Sachs, CITI, HSBC ने BUY की रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. वहीं, Morgan Stanley ने Overweight की रेटिंग को बरकरार रखा है.
Polycab India ने 2 साल में दिया ढाई गुना रिटर्न
Polycab India का शेयर पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में 8 पर्सेंट से ज्यादा उछल चुका है. सोमवार (13 मई) को शेयर 4.12% की तेजी के साथ 6,409 रुपये पर बंद हुआ है. इसकी ओपनिंग 6.282 पर हुई थी. पिछले 5 सत्रों में ये 8.21% उछला है. 1 महीने में 20.62%, 6 महीनों में 24.93%, 1 साल में 89.56% और 5 सालों में लगभग 976% उछल चुका है. अगर 2 सालों का रिटर्न देखें तो 13 मई, 2022 को स्टॉक 2540 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. और अब यह 150% से ज्यादा की उछाल के साथ 6400 के ऊपर चल रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे रहे हैं Polycab India के नतीजे?
कंपनी ने जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं. इसने तिमाही और सालाना आधार पर अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू और लाभ दर्ज किया है. Wires & Cables revenue में 22% की बढ़त हुई है. कंपनी का वॉल्यूम ग्रोथ मजबूत हुआ है. FMEG business में 17% की बढ़त आई है और नेट कैश पोजीशन 2140 करोड़ पर है. कंसो मुनाफा 546 करोड़ रुपये (`487 Cr का अनुमान) (YoY) पर रहा है. कंसो आय ₹5590 करोड़ पर (₹5074 Cr का अनुमान) आया है. कंसो मुनाफा ₹4324 Cr से बढ़कर ₹5590 Cr (YoY) रहा है. कामकाजी मुनाफा ₹610 Cr से बढ़कर ₹760 Cr (YoY) हो गया है. वहीं, मार्जिन 14.1% से घटकर 13.6% (YoY) हो गया है.
ब्रोकरेजेज ने बढ़ाए टारगेट
Jefferies on Polycab India
जेफ्रीज़ ने पॉलीकैब इंडिया पर अपनी Buy की रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस को 5870 से बढ़ाकर 7125 कर दिया है.
Morgan Stanley on Polycab India
मॉर्गन स्टैनली ने Overweight की रेटिंग मेंटेन की है. टारगेट प्राइस को 5207 से बढ़ाकर 7310 कर दिया है.
Goldman Sachs on Polycab India
गोल्मैन सैश ने भी अपनी Buy की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट प्राइस को 5730 से बढ़ाकर 6360 कर दिया है, जोकि बीते दो सत्रों में स्टॉक ने हासिल कर लिया है.
Citi on Polycab India
Citi ने भी Buy की रेटिंग बनाए रखी है. टारगेट प्राइस 6276 से बढ़ाकर 7708 किया है.
HSBC on Polycab India (CMP: 6156)
HSBC ने Buy की रेटिंग मेंटेन की है और टारगेट प्राइस 5870 से बढ़ाकर 7000 कर दिया है.
04:30 PM IST