दमदार रिजल्ट के बाद 40% तेजी के लिए PNB में BUY की सलाह, जानें TGT; Adani Group को दिया है 7000 करोड़ का कर्ज
PNB के शेयरों में आज 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और यह स्टॉक 53 रुपए पर है. दिसंबर तिमाही रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं और वर्तमान स्तर से 40 फीसदी तक अपसाइड का टारगेट दिया गया है. बैंक के सीईओ ने कहा कि Adani Group को 7000 करोड़ का लोन दिया गया है. इसका रीपेमेंट समय पर किया जा रहा है.
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने Adani Group को 7000 करोड़ का लोन दिया है. बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल कुमार गोयल ने साफ किया कि अदानी ग्रुप की तरफ से समय पर रीपेमेंट किया जा रहा है. पीएनबी के शेयरों (PNB Share Price) में आज साढ़े चार फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है और यह स्टॉक 53 रुपए के स्तर पर है. इस बीच बैंक ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट (PNB Q3 Results) का भी ऐलान किया है. कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 44 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. ब्रोकरेज भी इस स्टॉक को लेकर काफी बुलिश हैं. वर्तमान स्तर से इसमें 40 फीसदी तक तेजी का अनुमान जताया गया है.
PNB के लिए ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिए हैं?
PNB Q3 Results के बाद ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर काफी बुलिश हैं. JP Morgan ने PNB के लिए 72 रुपए का टारगेट (PNB Target Price) दिया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 40 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक के इनकम में गिरावट आई है, क्योंकि प्रोविजनिंग में बढ़ोतरी की गई है. मार्गन स्टैनली ने 60 रुपए का टारगेट दिया है और इक्वल वेट की रेटिंग दी है. शेयरखान ने 64 रुपए का टारगेट दिया है और BUY की सलाह दी है. CITI ने इसमें बिकवाली की सलाह बरकरार रखी, हालांकि अपने टारगेट प्राइस को 29 रुपए से बढ़ाकर 35 रुपए कर दिया है. मोतीलाल ओसवाल ने न्यूट्रल रेटिंग और 51 रुपए का टारगेट दिया है.
PNB ने 7000 करोड़ का लोन अदानी ग्रुप को दिया है
PNB के CEO अतुल कुमार गोयल ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट की घोषणा के साथ मीडिया संबोधन में कहा कि अदानी ग्रुप को कुल 7000 करोड़ का लोन (PNB Exposure to Adani Group) दिया गया है. केवल Adani Ports को 2500 करोड़ से ज्यादा का लोन दिया गया है. कंपनी को जो कर्ज दिया गया है, उसकी बैकिंग कैश फ्लो के रूप में है. बैंक को अदानी ग्रुप एक्सपोजर को लेकर कोई खतरा नहीं है. इसके बावजूद हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg report on Adani Group) रिपोर्ट के बाद जो हलचल जारी है, उसपर फोकस बना हुआ है.
PNB December Quarter Results
रिजल्ट की बात करें तो पंजाब नेशनल बैंक के प्रॉफिट (PNB December Quarter Results) में 44 फीसदी की गिरावट आई और यह 629 करोड़ रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 1127 करोड़ रहा था. नेट इंटरेस्ट इनकम में 18 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 9179 करोड़ रही. एक साल पहले यह 7803 करोड़ रही थी. बैंक की असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. ग्रॉस NPA सालाना आधार पर 12.88 फीसदी से घटकर 9.76 फीसदी रहा. नेट एनपीए 4.90 फीसदी से घटकर 3.30 फीसदी रहा. प्रोविजनिंग में बंपर तेजी आई है. यह 40 फीसदी उछाल के साथ 4713 करोड़ रहा. टोटल इनकम में 17 फीसदी की तेजी आई और यह 25722 करोड़ रही. बैंक का डिपॉजिट बढ़कर 12 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. एडवांस बढ़कर 8 लाख करोड़ पर पहुंच गया जो एख साल पहले 6.9 लाख करोड़ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें