Pick Of The Year 2024: पैसे डबल कर देगा ये PSU Stock, अनिल सिंघवी ने कहा - 1-2 साल के लिए खरीदें
Pick Of The Year 2024: मार्केट गुरु ने कहा कि गुजरात सरकारी की ये कंपनी लगातार डिविडेंड देती है. डिविडेंड यील्ड फिलहाल 3 फीसदी के पास है, जोकि 8 फीसदी के पास रहा करता था. कुल मिलाकर आसानी से फाइनेंस होने वाले कैपेक्स प्लान है.
Pick Of The Year 2024: शेयर बाजार में सरकारी कंपनियों के शेयर तगड़ा एक्शन दिखा रहे. इस सेक्टर में जबरदस्त कैपेक्स प्लान के चलते कंपनियों पर फोकस है. इन्हीं में से एक गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन यानी GMDC है, जो फोकस में हैं. शेयर ने 6 महीने में करीब 170 फीसदी का रिटर्न दिया है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर मौजूदा लेवल से भी डबल होने का दम दिखा सकता है. इसलिए शेयर को खरीदने की राय दी है.
GMDC करेगा डबल रिटर्न
अनिल सिंघवी ने कहा कि GMDC का शेयर 1 से 2 साल के लिए खरीदें. शेयर पर 600, 750 और 900 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने एग्रेसिव कैपेक्स प्लान किया है. इसके तहत अगले 4 से 4 साल में 3000 करोड़ रुपए का कैपेक्स प्लान किया है. खास बात यह है कि GMDC के पास कैपेक्स प्लान के साथ भरपूर कैश है. इस समय कंपनी 2000 करोड़ रुपए के साथ कैश रिच है. यानी मार्केट कैप का करीब 15% कैश कंपनी के पास है.
दमदार फंडामेंटल वाली कंपनी
मार्केट गुरु ने कहा कि गुजरात सरकारी की ये कंपनी लगातार डिविडेंड देती है. डिविडेंड यील्ड फिलहाल 3 फीसदी के पास है, जोकि 8 फीसदी के पास रहा करता था. कुल मिलाकर आसानी से फाइनेंस होने वाले कैपेक्स प्लान है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
GMDC का मैनेजमेंट भी टॉप क्लास है. बड़ा ट्रिगर ये भी है कि Rare earth minerals पर कंपनी का फोकस है, जोकि बड़ा गेमचेंजर हो सकता है. कंपनी ने सालाना रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि FY28 तक नेट वर्थ 4 गुना बढ़ाने का टारगेट है.
09:56 AM IST