इन 5 क्वॉलिटी शेयरों में कर लें खरीदारी, मिल जाएगा 41% तक का तगड़ा रिटर्न
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Sep 12, 2023 08:00 AM IST
Top 5 Stocks to buy: शेयर बाजार में कई मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर हैं. इनमें लंबी अवधि का निवेश तगड़ा रिटर्न दिला सकता है. आज (12 सितंबर) क्वॉलिटी शेयरों में निवेश की तैयारी कर लें. ब्रोकरेज हाउसेस ने ऐसे 5 दमदार शेयर चुने हैं, जो 41 फीसदी तक का दमदार रिटर्न निवेशकों को दिला सकते हैं. इन शेयरों मेंHDFC Bank, CAMS, Godrej Properties, Sterling and Wilson, Prince Pipes शामिल हैं. बाजार के सेंटीमेंट की बात करें, तो ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत हैं. इससे पहले सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी ने पहली बार 20 का आंकड़ा पार किया और इसी लेवल पर सेटल हुआ.
1/5
HDFC Bank
2/5
CAMS
TRENDING NOW
3/5
Godrej Properties
4/5
Sterling and Wilson
5/5