Axis Direct Positional Pick: उठापटक वाले बाजार में गुरुवार (17 अक्टूबर) को बाजार लाल निशान में बंद हुए. बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई लेकिन बाद में बिकवाली का दबाव बढ़ गया. मार्केट में इस उतार-चढ़ाव के बीच पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए कुछ स्टॉक्स में खरीदारी का मौका है.
1/5
खरीदें ये 3 शेयर
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 3 तगड़े शेयर Larsen & Toubro, Genus Power, NCC चुने हैं.
2/5
15 दिन के लिए टारगेट
एक्सिस डायरेक्ट का कहना है कि इन स्टॉक्स में 0-15 दिन के लिए खरीदारी करनी है. साथ ही पोजिशनल ट्रेडर स्टॉक्स के टारगेट, स्टॉपलॉस और एंट्री रेंज बताया है.
Larsen & Toubro को Axis Direct ने पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 3,826 है. स्टॉपलॉस 3,490 रखना है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 3,535- 3,574 है.
4/5
Genus Power
Genus Power को Axis Direct ने पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 465 है. स्टॉपलॉस 409 रखना है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 416- 423 है.
5/5
NCC
NCC को Axis Direct ने पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 345 है. स्टॉपलॉस 304 रखना है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 308.50 - 311.50 है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.