अक्टूबर सीरीज के लिए तुरंत खरीद लें एक्सपर्ट के ये शेयर; होगी धुआंधार कमाई, नोट कर लें टारगेट और स्टॉप लॉस
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Sep 27, 2024 09:39 AM IST
बाजार में आज (27 सितंबर) से अक्टूबर सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. अक्टूबर सीरीज में खरीदारी करने के कई सारे मौकों के साथ एक्सपर्ट तैयार हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने कमाई के लिए कुछ स्टॉक्स को चुना है और ये स्टॉक्स अक्टूबर सीरीज के लिए चुने गए हैं. इन शेयरों पर एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिया है. अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में एक्सपर्ट के एक पूरे पैनल ने सीरीज के लिए कुछ शेयरों को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लंबी अवधि के लिए खरीदे जा सकते हैं.
1/5
विकास सेठी की राय में खरीदें ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने पिक ऑफ द सीरीज के तौर पर वायदा बाजार और कैश मार्केट से कुछ शेयरों को चुना है. विकास सेठी की राय में Infosys पर दांव लगा सकते हैं. इस पर 1960 रुपए का टारगेट प्राइस और 1885 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. इसके अलावा Coforge पर 7050 रुपए का टारगेट प्राइस और 6850 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. तीसरा स्टॉक Tejas Networks है, इस पर 1260 रुपए का टारगेट प्राइस और 1195 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है.
2/5
राकेश बंसल इन शेयरों पर बुलिश
TRENDING NOW
3/5
विश्वेश चौहान की दमदार पिक
मार्केट एक्सपर्ट विश्वेश चौहान ने खरीदारी के लिए Tata Steel को दिया है. इस पर 185 रुपए का टारगेट प्राइस और 155 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. साथ में Samvardhana Motherson पर 220 और 230 रुपए का टारगेट प्राइस और 206 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. तीसरा स्टॉक RITES है, जिस पर 400 और 410 रुपए का टारगेट प्राइस और 330 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है.
4/5