Intraday में होगी तगड़ी कमाई! पोर्टफोलियो में रख लें ये शेयर, एक्सपर्ट सुपर बुलिश
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Dec 17, 2024 09:24 AM IST
Intraday Stocks To Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुले हैं. बाजार में कमजोरी के बीच इंट्राडे में कमाई के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 5 शेयरों को चुना है. इन 5 शेयरों पर मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी की राय दी है और साथ में टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिया है. ये शेयर इंट्राडे के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. हालांकि इन में से एक शेयर ऐसा है, जिस पर पोजिशन होल्ड की जा सकती है. इस खबर में इन शेयरों पर खरीदारी की राय के साथ-साथ टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस की जानकारी भी दी गई है.
1/5
Anant Raj Ltd
2/5
Hudco
TRENDING NOW
3/5
Afcons Infrastructure और Ashok Leyland
4/5