कंजप्शन स्टॉक्स के लिए Q4 मजबूत रहने का अनुमान; इन 4 कंपनियों में 30% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह, जानें टारगेट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Apr 12, 2023 03:07 PM IST
ब्रोकरेज फर्म BNP परिबास इंडिया ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि महंगाई अभी भी हाई है, जिसका मांग पर असर बना हुआ है. कंजप्शन को लेकर रुझान में फिलहाल कोई सुधार नहीं दिख रहा है. ग्रामीण भारत में ग्रोथ पर दबाव है, जबकि अर्बन कंजप्शन सुस्त बना हुआ है. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंजप्शन कंपनियों के लिए जनवरी-मार्च तिमाही में सेल्स और मार्जिन में सुधार दिख सकता है. कच्चे माल की कीमत में कमी और विज्ञापन पर खर्च में कमी से भी मार्जिन सुधार में मदद मिलेगी. ब्रोकरेज ने 30 फीसदी तक रिटर्न के लिए एफएमसीजी सेक्टर की 3 कंपनियों में BUY की सलाह दी है.
1/5
ब्रोकरेज की पसंद वाले स्टॉक्स
2/5
Emami target price
TRENDING NOW
3/5
Britannia target price
4/5
Titan target price
टाटा ग्रुप के Titan को लेकर ब्रोकरेज बुलिश है. इसके लिए टारगेट प्राइस 3.9 फीसदी बढ़ाकर 2800 रुपए से 2910 रुपए कर दिया गया है. Titan का शेयर करीब आधे फीसदी की गिरावट के साथ 2567 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक में 14 फीसदी अपसाइड का अनुमान है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 2791 रुपए और न्यूनतम स्तर 1825 रुपए है.
5/5