कमजोर बाजार में ताबड़तोड़ चढ़ा ये हेल्थकेयर स्टॉक, आपके पोर्टफोलियो में है?
Written By: तूलिका कुशवाहा
Mon, Dec 02, 2024 02:01 PM IST
Aster DM Healthcare Share Price: हेल्थकेयर चेन Aster DM Healthcare के शेयरों में तेज हलचल है. शेयर आज 5% की तेजी देख रहा था और इसमें पिछले 7 सत्रों में 22% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. शेयर सोमवार को 499 पर खुलकर 524 के इंट्राडे हाई पर गया था. इस उछाल का मुख्य कारण कंपनी द्वारा क्वालिटी केयर इंडिया लिमिटेड (QCIL) के साथ मर्जर की घोषणा है. इस मर्जर से Aster DM Healthcare भारत की तीसरी सबसे बड़ी हेल्थकेयर चेन बन जाएगी.
1/5
Aster DM Healthcare पर क्या है बड़ी खबर?
2/5
प्रमुख निवेशकों की भागीदारी
यह कंपनी के विस्तार और बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. मर्जर के बाद कंपनी में Aster के प्रमोटर्स का 24% और ब्लैकस्टोन का 30.7% हिस्सा होगा. यह बड़े निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है. QCIL के 1000 शेयरों के बदले Aster DM Healthcare अपने 977 शेयर जारी करेगी. यह एक आकर्षक डील मानी जा रही है. मर्जर के जरिए कंपनी अपनी क्षमताओं को बढ़ाकर बेहतर सेवा प्रदान कर सकेगी.
TRENDING NOW
3/5
नेटवर्क बढ़ेगा
मर्जर के बाद कंपनी के पास 27 शहरों में 38 हॉस्पिटल होंगे, जिनमें 10,150 से अधिक बेड्स उपलब्ध होंगे. Aster DM Healthcare ने अगले 3-5 सालों में 7 नए हॉस्पिटल जोड़ने और 16,000 बेड्स तक विस्तार करने का लक्ष्य रखा है. यह ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं दिखाता है. 2025 तक भारत में क्वालिटी हेल्थकेयर की बढ़ती मांग को देखते हुए यह कदम कंपनी को इस क्षेत्र में मजबूत स्थिति देगा.
4/5