Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में बीते कई दिनों से नरमी देखने को मिल रही है. कमजोर बाजार में भी चुनिंदा शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. Market Expert ने 3 Midcap Stocks को Long Term, Positional और Short Term के लिए चुना है. Axis Securities के राजेश पालविया ने  PB Fintech, Route Mobile और Alembic Pharma पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि इन तीनों Stocks में आगे जोरदार मजबूती देखने को मिल सकती है.

Best Stock for Long Term

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजेश पालविया ने लंबी अवधि के लिए Alembic Pharma के शेयर को पसंद किया है. उन्होंने कहा कि बड़े करेक्शन के बाद शेयर में रिकवरी के संकेत नजर आ रहे हैं. शेयर को लंबी अवधि के लिए खरीदना चाहिए. शेयर लॉन्ग टर्म में 800 रुपए  तक का लेवल टच कर सकता है. मौजूदा स्तरों पर अगर कोई गिरावट आए तो और खरीदा जा सकता है. इसके लिए 575 रुपए का स्टॉप लॉस लगाकर चलें. 

Expert Positional Pick

मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशनल पिक के लिए Route Mobile के शेयर को चुना है. राजेश पालविया ने कहा कि मंथली सेटअप पर 4-5 महीने का एक कंसोलिडेशन ब्रेकआउट देखने को मिल है. शेयर अब नियर टर्म और शॉर्ट टर्म के मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है. शेयर पर पोजीशनल टारगेट 1800 और 1840 रुपए का है. इसके लिए 1520 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं.

Stocks to buy For Short Term

राजेश पालविया ने शॉर्ट टर्म के लिए PB Fintech पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 760 रुपए से लेकर 780 रुपए का टारगेट दिया है. मौजूदा स्तर को देखते हुए शेयर पर 650 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)