Paytm share Price: फिनटेक कंपनी  One97 कम्युनिकेशंस (Paytm) के स्‍टॉक में बीते कुछ सेशन से अच्‍छा खासा मूवमेंट देखने को मिल रहा है. गुरुवार (24 अगस्‍त) को पेटीएम के शेयर ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया. शुरुआती सेशन में स्‍टॉक 2.5 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया. शेयर बीते 18 महीने के टॉप पर भी पहुंच गया. बिजनेस में आ रही स्थिरता को देखते हुए ग्‍लोबल ब्रोकरेज बर्नस्‍टीन (Bernstein) ने Paytm के शेयर पर आउटपरफॉर्म (Outperform) की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. पेटीएम के शेयर में 2023 में अच्‍छी तेजी आई है. बीते 7-8 महीने में शेयर 70 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया है.

Paytm: ₹1100 होगा अगला टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बर्नस्‍टीन (Bernstein) ने Paytm के शेयर पर आउटपरफॉर्म की राय से कवरेज शुरू किया है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 1100 रुपये रखा है. 23 अगस्‍त 2023 को शेयर का भाव 905 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक आगे 21-22 फीसदी की और तेजी दिखा सकता है.

पेटीएम के शेयर में अपने निचले स्‍तरों से अच्‍छी खासी रिकवरी आई है. 2023 में अबतक शेयर 70 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ चुका है. 24 अगस्‍त 2023 के कारोबारी सेशन में स्‍टॉक ने BSE पर 931 पर 52 हफ्ते का नया हाई बनाया. शेयर का 52 हफ्ते का लो 439 रहा है. हालांकि, Paytm का शेयर अपने ऑलटाइम से अभी भी 54 फीसदी डिस्‍काउंट पर मिल रहा है. पेटीएम का ऑल टाइम हाई 1,955 रुपये है.

Paytm: क्‍या है बर्नस्‍टीन की राय 

बर्नस्‍टीन का कहना है कि कंपनी को डिजिटल पेमेंट्स प्‍लेटफार्म के जरिए डिजिटल लेंडिंग में शुरुआती बढ़त दिखाई दी है. इससे पेटीएम की दिक्‍कत दूर होने की उम्‍मीद है. FY26 तक पेटीएम का लोन डिस्‍बर्सल वॉल्‍यूम बढ़ने की उम्‍मीद है और 4 फीसदी का मार्केट शेयर हासिल कर लेगा. पेटीएम अपने पेमेंट्स सेगमेंट में मार्जिन्‍स स्‍टेबलाइज कर रहा है. FY25 तक बिजनेस ब्रेकइवन हो सकता है और उम्‍मीद है कि FY30 130 का EPS जेनरेट करेगा. 

बता दें, लिस्टिंग के बाद से ही निवेशकों को पेटीएम के स्‍टॉक्‍स में निराशा हाथ लगी. शेयर अपने 1955 रुपये के ऑल टाइम हाई से करीब 54 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का शेयर 18 नवंबर 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में यह 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो रिकॉर्ड हाई है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें