PayTM में लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट, क्या है खबर? नोट कर लें शेयर पर अगला टारगेट
पेटीएम पेमेंट बैंक पर पाबंदी लगने के बाद से PayTM का शेयर लगातार टूट रहा. हालांकि, कंपनी से जुड़ी ताजा खबरों ने गिरावट थाम दी है. शेयर 2 दिन में 10% उछल चुका है.
PayTM के शेयर में 19 फरवरी को बाजार खुलते ही अपर सर्किट लग गया. शेयर में लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी दर्ज की जा रही. वीकेंड में कंपनी से जुड़ी अहम खबरों का असर आज शेयर पर देखने को मिल रहा. बाजार की हलचल में शेयर अलग-अलग खबरों के चलते फोकस में है. IPO के बाद लगातार इश्यू प्राइस के नीचे ट्रेड करने वाले शेयर की मुश्किलें RBI के सख्त एक्शन के बाद और बढ़ा. हालांकि, निचले स्तरों से रिकवरी से निवेशकों को राहत मिली. शेयर पर ब्रोकरेज फर्म ने भी स्ट्रैटेजी दी है.
लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट
पेटीएम पेमेंट बैंक पर पाबंदी लगने के बाद से PayTM का शेयर लगातार टूट रहा. हालांकि, कंपनी से जुड़ी ताजा खबरों ने गिरावट थाम दी है. शेयर 2 दिन में 10% उछल चुका है. शेयर BSE पर आज 5% की मजबूती के साथ 358.55 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. जबकि 16 फरवरी को स्टॉक 318.35 रुपए के नए 52-वीक लो पर फिसल गया था.
PayTM से जुड़ी बड़ी खबरें
पेटीएम पेमेंट बैंक में बैंक में जमा और निकासी की मियाद 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च किया गया. RBI ने कहा कि Paytm बैंक में सैलरी अकाउंट हैं तो 15 मार्च से पहले विकल्प खोजें. साथ ही बैंक ग्राहकों को पैसे निकालने में मदद करे. कंपनी ने नोडल अकाउंट Paytm Payments Bank से एक्सिस बैंक को शिफ्ट किया. मर्चेंट पेमेंट सेटलमेंट के लिए एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है. Paytm QR, साउंडबॉक्स, कार्ड मशीन 15 मार्च के बाद भी हमेशा की तरह काम करती रहेंगी.
ब्रोकरेज ने क्या कहा?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CITI का कहना है कि FAQ से PayTM और Payment बैंक के बीच के पार्टनरशिप के बारे में सफाई नहीं आई. जो डिवाइस पेमेंट बैंक को लिंक नहीं है उसमे कोई दिक्कत नहीं है. कंपनी के 10 से 15 % मर्चेंट PayTM पेमेंट बैंक का इस्तेमाल करतें हैं. ब्रोकरेज ने शेयर पर बिकवाली की राय को बरकरार रखा है. शेयर पर 550 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर फिलहाल 358.55 रुपए के भाव पर है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:26 AM IST