Bhavish Aggarwal की पोस्ट के बाद 9% गिरा Ola का शेयर, ऑल टाइम हाई से 37% नीचे; लेकिन और भी हैं चैलेंज
Ola Share Price: OLA Electric लगातार अपनी सर्विस को लेकर ट्रोल हो रही है और रविवार को भावीश अग्रवाल की कॉमेडियन कुणाल कामरा से भिड़ंत भी हो गई. हालांकि, आज की बड़ी बात ये है कि Ola के शेयरों में आज बड़ी गिरावट आई है.
Ola Share Price: अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर अकसर गलत वजहों से चर्चा में रहने वाली Ola Electronics एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार कंपनी के फाउंडर और CEO भावीश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) 'X' पर अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं और ट्रिगर हमेशा से वही था- Ola स्कूटर की सर्विसिंग. OLA Electric लगातार अपनी सर्विस को लेकर ट्रोल हो रही है और रविवार को भावीश अग्रवाल की कॉमेडियन कुणाल कामरा से भिड़ंत भी हो गई. हालांकि, आज की बड़ी बात ये है कि Ola के शेयरों में आज बड़ी गिरावट आई है.
Ola Share Price में गिरावट
आज के शुरुआती कारोबार में Ola के शेयरों में लगभग 9% तक की गिरावट आई थी. शेयर पिछली क्लोजिंग 99.05 रुपये के मुकाबले 99.06 पर तो खुला, लेकिन 89.71 के इंट्राडे लो पर चला गया. 89.15 इस शेयर का लोअर सर्किट लेवल है. बता दें कि शेयर 157.53 रुपये के ऑल टाइम हाई से अभी तक 37% नीचे गिर चुका है.
Ola की सर्विस पर क्या हुई बहस?
दरअसल, रविवार को CEO Bhavish Aggarwal और कॉमेडियन Kunal Kamra के बीच X पर बहस हो गई. Kunal Kamra ने OLA के सर्विस के बढ़ते बैकलॉग पर चिंता जताई थी और तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें ओला के एक आउटलेट के सामने ढेर सारे स्कूटर धूल खा रहे थे. जवाब में Bhavish Aggarwal का कहना था कि OLA सर्विस नेटवर्क का विस्तार कर रही है और बैकलॉग जल्द क्लियर होने की उम्मीद है. हालांकि, दोनों के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई. Kunal Kamra ने पिछले 4 महीने में खरीदी गयी OLA गाड़ियों के लिए टाइम के मुताबिक 65-85% रिफंड की मांग की.
क्या हैं OLA के सर्विस इशू?
OLA Electric की प्रति माह शिकायतें बढ़कर 80,000 हो गई हैं. कुछ दिन में 6,000-7,000 शिकायतें आईं. कंपनी लगातार हार्डवेयर malfunctioning और glitching सॉफ्टवेयर की शिकायतों से जूझ रही है. X पर बहुत से ग्राहकों ने बताया कि ओला के स्कूटर में लगातार इशू आ रहे हैं और सर्विस सेंटर पर लंबे वक्त से सर्विसिंग भी नहीं मिल पा रही है. Ola के लिए बिजनेस फ्रंट पर चिंता की बात ये भी है कि इसके सेल्स नंबर भी गिर रहे हैं. कंपनी ने सितंबर में इस साल की सबसे कम बिक्री दर्ज की. सितंबर सालाना ग्रोथ 46% से गिर गई है. August महीने में 12,405 यूनिट बिकी थीं, और जुलाई में ये नंबर 41,624 यूनिट का था.
Ola Stock पर ब्रोकरेज ने शुरू किया था कवरेज
अगस्त में लिस्टिंग के बाद 17 सितंबर को 2 ब्रोकरेज हाउसेज Goldman Sachs और BoFA Sec ने Ola Share पर कवरेज की शुरुआत की थी. Goldman Sachs ने खरीदारी की राय के साथ 160 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था. वहीं, BoFA Securities ने खरीदारी की राय के साथ 145 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए कवरेज शुरू किया था. ब्रोकरेजेज का कहना था कि कंपनी को भारत के e2W मार्किट में चल रहे लॉन्ग टर्म स्ट्रक्चरल ट्रेंड का बड़ा फायदा मिलेगा. FY24-30 के बीच आय 40%+ CAGR से ग्रो करने की उम्मीद है और FY30 तक 12% का EBITDA मार्जिन का अनुमान है. हालांकि, अभी की स्थिति में Ola और भावीश अग्रवाल के सामने बिजनेस की चुनौतियों के साथ एक बड़ी चुनौती असंतुष्ट ग्राहक भी हैं.