Top 5 stocks to buy: 1 साल में आएगा 39% तक रिटर्न, Nuvama ने इन 5 स्टॉक्स में दी BUY की सलाह
Top 5 stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने 5 क्वॉलिटी शेयरों में 12 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह दी है. इनमें HCL Tech, HDFC Life, Tata Consumer, United Breweries, Minda Corporation शामिल हैं.
Top 5 stocks to buy: शेयर बाजार में सोमवार (15 जनवरी) को नया रिकॉर्ड हाई बना. बाजार के प्रमुख इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहे हैं. पहली बार सेंसेक्स 73000 और निफ्टी 22000 के पार पहुंच गया है. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी IT सेक्टर में दर्ज की जा रही. विप्रो में 10% का अपर सर्किट लगा. HCL Tech और टेक महिंद्रा में 4-4 फीसदी की उछाल है. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 847 अंक ऊपर 72,568 पर बंद हुआ था.
बाजार में जारी तेजी के बीच ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने 5 क्वॉलिटी शेयरों में 12 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह दी है. इनमें HCL Tech, HDFC Life, Tata Consumer, United Breweries, Minda Corporation शामिल हैं. निवेशकों को लॉन्ग टर्म में इन शेयरों में 39 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
HCL Tech
HCL Tech के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,780 रुपये है. 12 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 1553 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
HDFC Life Insurance
HDFC Life Insurance के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 760 रुपये है. 12 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 638 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Tata Consumer Products
Tata Consumer Products के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1255 रुपये है. 12 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 1190 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
United Breweries
United Breweries के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2320 रुपये है. 12 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 1796 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 29 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Minda Corporation
Minda Corporation के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 550 रुपये है. 12 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 397 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 39 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)